Mradhubhashi
Search
Close this search box.

शहर में गड्‌ढों के कारण हर दिन आम लोगों को हो रही परेशानी

शहर में गड्‌ढों के कारण हर दिन आम लोगों को हो रही परेशानी

बुरहानपुर. शहर में गड्‌ढों के कारण हर दिन आम लोगों को परेशानी हो रही है। एक ओर महिनों पहले हुई खुदाई के बाद गड्‌ढों की मरम्मत नहीं हुई है, तो दूसरी तरफ पेयजल योजना के लिए लगातार सड़कों को खोदा जा रहा है। गुरुवार को शहर के पांढुमल चौराहा के पास गड्ढे के कारण नमकीन का ठेला ले जा रहे युवक का ठेला पलट गया और सारा नमकिन जमीन पर गिर गया।

खराब सड़कों के कारण लगातार हादसे हो रहे हे, लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं रहे है। नगर निगम से लंबे समय से सड़कों की मरम्मत की मांग हो रही है। निगम ने कायाकल्प अभियान में सड़कों की मरम्मत के लिए टेंडर जारी किए है, लेकिन इसके पूर्व जारी टेंडर निरस्त कर दिया था। अब दूसरी बार प्रक्रिया में कितना समय लगेगा, यह कोई नहीं जानता है। गुरुवार शाम युवक नमकीन का ठेला लेकर बाजार की ओर जा रहा था, तभी पांढारोल नाले के पास कई दिनों पहले हुई खुदाई के बाद बने गड्‌ढे में उसका ठेला अनियंत्रित हो गया और पूरा ठेला ही सड़क पर पलट गया।

इस कारण सारा नमकीन जमीन पर जा गिरा। लोगों ने उसकी मद्द के लिए ठेले को पकड़ना चाहा, लेकिन सब इतनी जल्दी हुआ कि कोई कुछ नहीं कर पाया। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने युवक की सहायता करते हुए नमकीन जमा करने लगे। स्थानीय लोगों ने बताया यहां इस तरह का हादसा पहली बार नहीं हुआ है। आए दिन गड्ढे के कारण हादसे हो रहे है। नगर निगम इसकी जल्द मरम्मत कराए, ताकि परेशानी ना हो।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट