Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भोपाल की बदहाल सड़कों पर महिलाओं ने सजधज कर किया रैम्प वॉक

भोपाल।भोपाल में शनिवार को बदहाल सड़कों को लोकर लोगों का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला। शहर के होशंगाबाद रोड स्थित दानिश नगर में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग बारिश के बीच सड़क पर विरोध करने उतर गए। महिलाओं ने सज-धज कर बदहाल सड़क पर रैंप वॉक किया।

दरअसल, राजधानी भोपाल की खराब सड़कों को लेकर काफी हंगामा हुआ था। कांग्रेस ने सड़कों को लेकर कई प्रदर्शन भी किए जिसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए तत्काल प्रभाव से सड़कों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे बावजूद इसके जब सड़कों की हालत ठीक नहीं हो सकी तो बदहाल सड़कों पर महिलाओं द्वारा अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला। शहर के होशंगाबाद रोड स्थित दानिश नगर में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग बारिश के बीच सड़क पर विरोध करने उतर गए। महिलाओं ने सज-धज कर बदहाल सड़क पर रैंप वॉक किया। यहां ‘ऐ भाई जरा देख के चलो’… गाने पर एक घंटे तक गड्‌ढों में रैम्प वॉक का सिलसिला चलता रहा। जर्जर सड़कों को लेकर बच्चों और बुजुर्गों में भी गुस्सा देखने को मिला।

राजधानी परियोजना प्रशासन भी जर्जर सड़कों की भेंट चढ़ चुका है

राजधानी भोपाल सफाई के मामले में देश में 7वें नंबर पर है। कुछ साल बाद मेट्रो ट्रेन दौड़ने भी लगेगी, लेकिन शहर की सड़कें गांवों की सड़कों से भी बदतर हैं। आम रास्तों से लेकर पॉश कॉलोनियों तक की सड़कों पर सिर्फ गड्‌ढे ही नजर आते हैं। CM शिवराज सिंह चौहान हाल ही में बदहाल सड़कों को लेकर जिम्मेदार अफसरों को फटकार लगा चुके हैं। 61 साल पुराने CPA (राजधानी परियोजना प्रशासन) भी जर्जर सड़कों की भेंट चढ़ चुका है। बावजूद भोपाल की खूबसूरती पर खराब सड़कें न सिर्फ दाग लगा रही हैं, बल्कि लाखों लोग परेशान भी हो रहे हैं।

टैक्स पूरे वसूले जा रहे हैं,लेकिन सुविधा नहीं मिल रही है

दानिश नगर में रहने वाली अंशु गुप्ता ने कहा कि कॉलोनी में 450 से ज्यादा घर हैं। सैकड़ों प्लाट भी हैं। बावजूद यहां की सड़कें जर्जर हैं। बारिश के दौरान तो पैदल गुजरना भी मुश्किल हो गया है। कई बार लोग गड्‌ढों में गिर जाते हैं। नगर निगम टैक्स वसूल रहा है, तो फिर सुविधाएं क्यों नहीं दी जा रही हैं। जनप्रतिनिधि भी सिर्फ वोट बैंक की तरह लोगों का इस्तेमाल कर रहे हैं। कॉलोनाइजर भी कोई सुविधाएं नहीं दे रहे, इसलिए अब गड्‌ढों में रैम्प वॉक करना पड़ा, ताकि जिम्मेदार जाग सकें।

भोपाल से मृदुभाषी के लिए मोहम्मद ताहिर खान की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट