Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जानें कहा सुनाई 2 साल के बच्चे को उम्रकैद कि सजा

जानें कहा सुनाई 2 साल के बच्चे को उम्रकैद कि सजा

प्योंगयांग। उत्तर कोरिया मे एक ऐसा मामला सामने आया जिसने हर किसी को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि इतनी तानाशाई कोई कैसे कर सकता है। बतादे कि नॉर्थ कोरिया में दो साल के एक बच्चे को आजीवन कारावास की सजा दी गई है।

बतादे कि जिसने भी ये मामला सुना है, वो दंग रह गया। अबोध बच्चे को कानून की ओर से जिस तरह की कड़ी सजा दी गई है, वो पहले शायद ही आपने कभी सुनी हो । रिपोर्ट के मुताबिक एक परिवार को सिर्फ इस बात की सजा दी गई है कि वो घर में बाइबल रखे हुए था। वैसे तो धार्मिक किताब माता- पिता ने रखी थी लेकिन जब इसकी सजा सुनाई गई तो माता-पिता के साथ साथ 2 साल के बच्चे को भी आजीवन कारावास कि सजा सुनाई गई। बतादे कि अमेरिका के इंटरनेशनल रिलीजिस फ्रीडम रिपोर्ट में इसका जिक्र किया गया है। बच्चे को यह सजा उत्तर कोरिया के उस नियम के तहत  सुनाई है।

जानें कहा  सुनाई 2 साल के बच्चे को उम्रकैद कि सजा
जानें कहा सुनाई 2 साल के बच्चे को उम्रकैद कि सजा
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट