Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कृषि मंत्री मरे हुए शेर पर फोटो खिंचाने के बजाय फसल के मुआवजे की चिंता करे ?… रघुवंशी

कृषि मन्त्री मरे हुए शेर पर फोटो खिंचाने के बजाय फसल के मुआवजे की चिंता करे ?... रघुवंशी

बुरहानपुर। वैसे तो भाजपाइयो की आदत ही है मरे हुए शेर पर फोटो खिंचाने की,ओर इस बात को चरितार्थ करेगे कल प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल जी,किन्तु हमारा उनसे केवल इतना ही कहना है कि खुद भी तो कुछ कर लो या कांग्रेसियो के कामो को ही अपना बता बता कर मलाई खाते रहोगे। उक्त आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस के महासचिव श्री अजयसिंह रघुवंशी ने कल बुरहानपुर आ रहे कृषि मंत्री कमल पटेल पर वार किया।

श्री रघुवंशी ने कहा कि जिस ग्राम बोरी में उप मंडी का उद्धघाटन करने कृषि मंत्री जी पधार रहे है,दरअसल वह तो कमलनाथ सरकार में तत्कालीन कृषि मंत्री श्री सचिन यादव जी की देन है,उन्ही के प्रयास से आज ये मंडी का शुभारंभ होने जा रहा है।इस प्रकार ये भाजपा के मंत्री तो केवल झूठी वाहवाही बटोरने आ रहे है।.

कृषि मन्त्री मरे हुए शेर पर फोटो खिंचाने के बजाय फसल के मुआवजे की चिंता करे ?... रघुवंशी
रघुवंशी

श्री रघुवंशी ने कहा कि अगर कृषि मंत्री या मुख्यमंत्री को इतनी ही किसानों की चिंता होती तो वे इस दौरे में वे बुरहानपुर जिले के उन सभी क्षेत्रों का दौरा करते, क्षेत्र में हुई फसलों के नुकसान पहुंचा उसका आंकलन करते,बल्कि उससे मुआवजे की बात करते किन्तु इनका एक मात्र नारा है सच्चाई से भागो,झूठ को गले लगाओ

इन्हें किसानों की इतनी ही चिन्ता है तो वर्षो से लंबित नेपानगर उप मंडी का उद्धघाटन क्यों नही करते।अगर करना ही है तो फसल बीमा की बात करे।किन्तु किसान विरोधी इन भाजपाइयो से किसान का भला करेंगे। काँग्रेस का दावा है कि इतने दिनों बाद भी कृषि मंत्री एक भी किसान के आंसू पोछने नही जायेगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट