Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Pankaj Tripathi पर टूटा दुखों का पहाड़, ओएमजी 2 के सक्सेस के बीच पिता ने साथ छोड़ा

Pankaj Tripathi पर टूटा दुखों का पहाड़, ओएमजी 2 के सक्सेस के बीच पिता ने साथ छोड़ा

Pankaj Tripathi Father Death: बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ओह माय गॉड (Film OH MY GOD) 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। कम बजट की यह फिल्म अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म में पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) एक जिम्मेदार पिता का किरदार निभा रहे हैं।

इसी बीच आज सुबह पंकज त्रिपाठी को मनहूस खबर मिली। पंकज के पिता पंडित बनारस तिवारी (Pandit Banaras Tiwari) निधन हो गया। बनारस तिवारी सांस की बीमारी से ग्रसित थे। आज सुबह उन्होंने अपने घर बिहार के गोपालगंज जिला अंतर्गत बेलसंड गांव में अंतिम सांस ली। पिता के निधन की खबर मिलने के बार पंकज त्रिपाठी मुंबई से अपने गांव के लिए रवाना हो चुके हैं। पंकज अपने पिता से बेहद क्लोज थे।

एक इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने कहा था कि उनके पिता को नहीं पता कि वो फिल्म इंडस्ट्री में क्या काम करते हैं। यहां तक कि उन्होंने कभी थिएटर के अंदर जाकर यह भी नहीं देखा है कि वो कैसा होता है। उनके पिता उनके पहले घर के गृह प्रवेश में मुंबई पहुंचे थे। उसके बाद कई वर्षों से मुंबई नहीं आए। पंकज ने बताया था कि जब कोई टीवी पर उनके पिता को फिल्में दिखा देता था, तभी वो फिल्में देखते थे। वह फिल्म देखने के लिए कभी सिनेमाघर नहीं गए। हाल में पंकज ने अपने गांव वाले घर पर माता-पिता के लिए टीवी लगवाया था।

Pankaj Tripathi पर टूटा दुखों का पहाड़, ओएमजी 2 के सक्सेस के बीच पिता ने साथ छोड़ा

बेटे (Pankaj Tripathi) को डॉक्टर बनाना चाहते थे बनारस तिवारी

पंडित बनारस तिवारी (Pandit Banaras Tiwari) अपने बेटे पंकज को डॉक्टर बनाना चाहते थे। हालांकि पंकज ने एक्टिंग की राह चुनी और आज उसमें बेहद कामयाब हैं। एक्टर के इस फैसले में उनके पिता ने भी हमेशा सपोर्ट किया। पंकज त्रिपाठी की टीम ने एक ऑफिशियली स्टेटमेंट जारी कर बताया है कि बनारस तिवारी का अंतिम संस्कार आज उनके करीबी लोगों की मौजूदगी में किया जाएगा।

कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं पंकज त्रिपाठी

पंकज त्रिपाठी फिल्मों के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी बेहद कामयाब एक्टर हैं। पंकज ने गैंग्स ऑफ वासेपुर (gangs of wasseypur) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वह लगातार आगे बढ़ते गए। ओटीटी पर भी मिर्जापुर में कालीन भईया के किरदार से वह छा गए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट