Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सनावद नगर की पुण्य धरा पर भागवत कथा का आयोजन

सनावद नगर की पुण्य धरा पर भागवत कथा का आयोजन

विपिन जैन/सनावद – सनावद नगरवासी बड़े भाग्यशाली हैं जो सनावद नगर की पुण्य धरा पर भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है। मानव के संचित पुण्य के कारण ही भागवत कथा श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त होता है। उक्त आशय के प्रेरक उद्गार श्री सदगुरू प्रभुजी तिरलाधाम ने रविवार को सुभाष चौक में श्रीमद भागवत कथा कार्यालय के शुभारंभ समारोह में व्यक्त किए। प्रभुजी ने क्षेत्रवासियों से श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ महोत्सव में सहयोग एवं श्रमदान का आव्हान किया।

विधायक सचिन बिरला ने भागवत कथा के आयोजक गिरिराज ग्रुप की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्रुप के युवाओं ने एक गुरूतर दायित्व अपने हाथों में लिया है। विधायक ने ग्रुप के निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि भागवत कथा से आयोजन से बची राशि गौवंश के संरक्षण में व्यय की जाएगी। विधायक ने कथा के आयोजन में हरसंभव सहयोग के प्रति आश्वस्त किया। पूर्व सांसद ताराचंद पटेल ने कहा कि यह बड़ी प्रसन्नता का विषय है कि वर्षों बाद सनावद नगर में वृहद स्तर पर धार्मिक समागम का आयोजन होने जा रहा है।

पटेल ने ग्रुप के सदस्यों को आश्वस्त किया कि भागवत कथा के आयोजन में सहयोग के लिए हम सदैव तत्पर हैं। पूर्व विधायक हितेंद्रसिंह सोलंकी ने भी ग्रुप के युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए सहयोग के प्रति आश्वस्त किया। नपाध्यक्ष सुनीता बिर्ला ने कहा कि भागवत कथा का भव्य आयोजन क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है और भागवत कथा के आयोजन में नगरपालिका परिषद पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा। ग्रुप के युवा कार्यकर्ता आशीष चौधरी ने भागवत कथा की तैयारियों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला
तथा क्षेत्र के धर्मप्रेमी नागरिकों से सहयोग का आव्हान किया।

ग्रुप के युवा कार्यकर्ता राजा सोनी ने कहा कि भागवत कथा का आयोजन गिरिराज ग्रुप एवं सनावद नगरवासियों के सहयोग से किया जा रहा है एवं आसपास के अनेक ग्रामों के युवाओं ने भी भागवत कथा के दौरान सहयोग के प्रति आश्वस्त किया है। भागवत कथा के आरंभ में विराट कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें नगर एवं आसपास के ग्रामों की 11सौ से अधिक महिलाएं पीत वस्त्र एवं सिर पर कलश धारण कर शोभायात्रा में भाग लेगी।उल्लेखनीय है कि सुप्रसिद्ध भागवत मर्मज्ञ आचार्य श्री अनिरुद्धाचार्य जी द्वारा सनावद नगर के अनाज मंडी मेला ग्राउंड में 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक संगीतमय भागवत कथा का वाचन किया जाएगा।

श्रीमद भागवत कथा कार्यालय के शुभारंभ समारोह में कथा के मुख्य यजमान संजय अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मीनारायण पटेल, समाजसेवी इंदर बिर्ला, महेशनारायण परवाल,अनिल गर्ग, नरेंद्र पटेल,मोहन नीमा,योगेश नीमा,ऋषि बंसल,संजय राठौर,कमल बिर्ला,श्याम माहेश्वरी,ज्योति येवतीकर,आरती पाटील,अमिता मंत्री,दीपिका वर्मा,पार्षद ज्योति गुप्ता,विवेक विद्यार्थी,जितेंद्र राठौर,दिलीप सकरोदिया,राजा चौरसिया,मुनेश जायसवाल, अजय बंसल,प्रभात उपाध्याय,राकेश गेहलोत, तेजेंदरपालसिंह कपूर,संजय मित्तल,विवेक मंत्री,जितेंद्र राठौर,सुमित भूंच,अरविंद पाटील,भगवान पटेल, सहित बडी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट