Mradhubhashi
Search
Close this search box.

New Delhi Railway Station पर दौड़ा करंट, महिला की मौत

New Delhi Railway Station पर दौड़ा करंट, महिला की मौत

Woman Dies of Electrocution at New Delhi Station: New Delhi Railway Station पर बड़ा हादसा हो गया है। बारिश और तेज हवा के कारण बिजली का तार पानी में गिर गया। रेलवे परिसर में जमे पानी में पैर पड़ने से एक महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान साक्षी आहूजा के रूप में हुई है। साक्षी आहूजा सुबह करीब साढ़े 5 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची थी। साथ में 2 महिलाएं और 3 बच्चे भी थे। साक्षी को चंडीगढ़ जाना था। दिल्ली में कुछ दिनों से बारिश हो रही है, जिससे हर जगह पानी भरा था।

New Delhi Railway Station पर दौड़ा करंट, महिला की मौत
साक्षी आहूजा

New Delhi Railway Station : मामले की जांच कर रही क्राइम टीम

इस बारे में एएसआई गायकवाड़ ने बताया कि लोगों ने देखा कि साक्षी आहूजा बेहोश है। वह तुरंत उसे उसकी बहन माधवी चोपता के साथ एलएचएमसी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने साक्षी को मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। माधवी ने संबंधित अधिकारी पर लापरवाही का आरोप लगा शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने एसआई नसीब चौहान को जांच की जिम्मेदारी सौंप दी है। एफएसएल, रोहिणी की टीम घटनास्थल का निरीक्षण की है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट