Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Nuh violence: नूंह हिंसा के आरोपियों का एनकाउंटर, 4 आरोपी बोले- नासिर और जुनैद की हत्या का बदला लेने को हिंसा फैलाई

Nuh violence: नूंह हिंसा के आरोपियों का एनकाउंटर, 4 आरोपी बोले- नासिर और जुनैद की हत्या का बदला लेने को हिंसा फैलाई

Nuh Encounter: हरियाणा के नूंह में फैली हिंसा मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। नूंह पुलिस ने दो आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया है। जबकि एक आरोपी घायल है। आरोपी को पैर में गोली लगी है, जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। इससे पहले पुलिस ने आरोपियों के घर एवं होटल पर बुलडोजर चलवाया था। जिस होटल से धार्मिक यात्रा पर पत्थरबाजी की थी, उसे ध्वस्त कर दिया गया था।

हिंसा फैलाने वाले आए सामने

नूंह में हिंसा फैलाने वाले 4 आरोपियों ने जुर्म कबूल लिया है। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि राजस्थान के भरतपुर जिले के घाटमिका निवासी नासिर और जुनैद की हत्या का बदला लेने के नूंह में धार्मिक यात्रा पर पत्थरबाजी की थी। फिर हिंसा को तूल दिया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि नासिर और जुनैद की हत्या के बाद गोरक्षकों को सबक सिखाने की ठान ली थी। 50-60 लोगों के साथ यात्रा पर हमला किया और हिंसा फैलने के बाद खुद वहां से
सुरक्षित निकल गए।

यूपी के मथुरा के युवकों की भी संलिप्तता

नूंह हिंसा में उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के युवकों की संलिप्तता सामने आई है। नूंह पुलिस ने मथुरा पुलिस से जांच में सहयोग मांगा है। भरतपुर के पहाड़ी थाना क्षेत्र के गांव सावलेर निवासी सलीम, साबिर, अशफाक और घीसेड़ा गांव के अल्ताफ को चार दिन पहले पुलिस ने हिंसा फैलाने के मामले में गिरफ्तार कर रिमांड लिया था। सलीम साइबर ठगी मामले में और अल्ताफ गोतस्करी में पहले से आरोपी था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट