Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Nuh Violence: नूंह में 8 अगस्त तक नहीं चलेगी इंटरनेट, कर्फ्यू में 3 घंटे की छूट, पत्थरबाजी वाले 3 मंजिला होटल पर चला बुलडोजर

नूंह में 8 अगस्त तक नहीं चलेगी इंटरनेट, कर्फ्यू में 3 घंटे की छूट, पत्थरबाजी वाले 3 मंजिला होटल पर चला बुलडोजर

Nuh Violence Live News: हरियाणा के नूंह (Nuh ) जिले में 31 जुलाई से फैली हिंसा से हालात अब भी सामान्य नहीं हुए हैं। सुरक्षाबल एवं प्रशासन द्वारा लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है। सुरक्षा के नजरिए से जिले में 8 अगस्त तक इंटरनेट बैन को बढ़ा दिया गया है। हालांकि कर्फ्यू (curfew) में 3 घंटे की राहत दी गई है। वहीं, हिंसा भड़काने के आरोपियों एवं उनके मददगार पर जिला प्रशासन (Nuh district administration) की कार्रवाई जारी है। 31 जुलाई की शाम जिस तीन मंजिला सहारा होटल से धार्मिक यात्रा पर पत्थरबाजी और फायरिंग की गई थी, उस पर आज प्रशासन का बुलडोजर चला।

प्रशासन द्वारा होटल को ध्वस्त कराया जा रहा है। दूसरी ओर गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित मस्जिद जलाने एवं नायब इमाम की हत्या में चार युवकों की गिरफ्तारी हुई है। इस गिरफ्तारी के विरोध में तिगरा गांव (Tigra Village) में महापंचायत होने वाली है। इसको लेकर पुलिस काफी सतर्क है। तिगरा गांव (Tigra Village) के मोड़ पर काफी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। महापंचायत में आने-जाने वाले सभी लोगों की वीडियोग्राफी कराई जा रही है।

उपायुक्त करेंगे मौजिज लोगों के साथ बैठक
नूंह (Nuh ) जिले की मौजूदा स्थिति को लेकर उपायुक्त आज दोपहर 12:30 बजे पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में जिले के मौजिज लोगों के साथ बैठक करेंगे। आम लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जाएगी। इसके साथ ही उनकी सुरक्षा को लेकर आश्वास्त किया जाएगा। एसीपी विकास कोशिक का कहना है कि गुरुग्राम (Gurugram) में पिछले 2-3 दिनों से शांति है। किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं आई है। सभी पक्षों से बातचीत की गई है। उन सभी ने शांति बहाल करने को लेकर आश्वस्त किया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट