Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Gyanvapi: तीसरे दिन भी ज्ञानवापी सर्वे जारी, मुख्य गुंबद के नीचे विशेश्वर मंदिर का गर्भगृह होने का दावा

तीसरे दिन भी ज्ञानवापी सर्वे जारी, मुख्य गुंबद के नीचे विशेश्वर मंदिर का गर्भगृह होने का दावा

Gyanvapi Survey: वाराणसी स्थित ज्ञानवापी(Gyanvapi) परिसर (Gyanvapi Campus) में सर्वे का काम तीसरे दिन यानी आज भी जारी है। एएसआई की टीम (ASI Team) सुबह 8 बजे से ज्ञानवापी(Gyanvapi) मंदिर (Gyanvapi Temple) परिसर में सर्वे कर रही है। यहां हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन (Advocate Vishnu Shankar Jain) और सुधीर त्रिपाठी (Advocate Sudhir Tripathi) भी पहुंचे हैं। मंदिर पक्ष ने अब मुख्य गुंबद के नीचे आदि विशेश्वर मंदिर (Adi Visheshwar Temple) का गर्भगृह होने का दावा किया है। हिंदू पक्ष ने गुंबद के नीचे कमरे की जीपीआर जांच (gpr probe) की मांग की है। हालांकि यह मांग शुरुआत से ही की जा रही है।

हिंदू पक्ष का दावा है कि इसी जगह पर आदि विशेश्वर मंदिर (Adi Visheshwar Temple) का गर्भगृह था। उसके नीचे शिवलिंग, अरघा समेत अन्य साक्ष्य मौजूद हैं। अदालतों में कई बार इसका जिक्र किया गया है। यही पूरे ज्ञानवापी(Gyanvapi) परिसर (Gyanvapi Campus) के सर्वे की मांग का मुख्य कारण रहा है। हिंदू पक्ष के वकील सुधीर त्रिपाठी का कहना है कि इतिहासकार जेम्स प्रिंसेप (Historian James Prinsep) ने अपनी किताब में अष्टकोणीय आदि विशेश्वर मंदिर (Adi Visheshwar Temple) का नक्शा दिखाया है।

इन चीजों के होने का दावा
हिंदू पक्ष के मुताबिक मुख्य गुंबद के नीचे आठ मंडप भैरव मंडप, ऐश्वर्य मंडप, शृंगार मंडप, दंडपाणि मंडप, गणेश मंडप, मुक्ति मंडप, तारकेश्वर मंडप, ज्ञान मंडप थे। इनके बीच मंदिर का गर्भगृह था। इस गर्भगृह में आदि विशेश्वर का शिवलिंग स्थापित था। इस शिवलिंग पर चढ़ाए जाने वाला जल एवं दूध दक्षिण दिशा में उपस्थित मुक्ति मंडप के बाहर स्थित कूप में गिरा करता था।

शृंगार मंडप की ओर से था मंदिर का मुख्य द्वार
यह भी कहा जा रहा है कि मंदिर का मुख्य द्वार पश्चिम की ओर स्थापित शृंगार मंडप की तरफ से था। वह अभी दिखाई देने वाली पश्चिमी दीवार को इसका अवशेष बता रहे हैं। 1669 में मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनाए जाने का दावा किया जा रहा है। यह भी दावा हो रहा है कि मस्जिद के तीन गुंबदों में से बीच का गुंबद गर्भगृह के ऊपर बनाया गया है। मुख्य गुंबद के नीचे बड़ा कमरा है, जिसमें नमाज पढ़ी जाती है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट