Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Valentine Day पर अब गुलाब नहीं Condoms खरीद रहे हैं लोग, पिछले कुछ सालों में ट्रेंड चेंज, बिक्री में 30 परसेंट का उछाल!

Valentine Day Condoms Sale Increases: प्यार और मोहब्बत का दिन…वैलेंटाइन डे. हर साल 14 फरवरी को दुनियाभर के लोग अपने-अपने तरीके से इसे सेलिब्रेट करते हैं. कोई फूल देता है, कोई गिफ्ट और कोई चॉकलेट देता है… लेकिन क्या अब सेलिब्रेशन के तरीकों में बदलाव हो रहा है? इस सवाल का जवाब देने के लिए एक रिपोर्ट देखते हैं. इस साल 7 से 14 फरवरी तक चले वैलेंटाइन वीक में इतने फूल (गुलाब) नहीं बिके जितने की कंडोम बिके हैं. इस सात दिनों में कंडोम की बिक्री में करीब 30% का उछाल आया है.

वैलेंटाइन डे से पहले इस देश ने बांटे कंडोम
इस साल थाईलैंड ने सुरक्षित संबंधों को बढ़ावा देने के लिए, किशोरों को गर्भावस्था से बचाने के लिए, सिफलिस, गोनोरिया, क्लैमाइडिया, एड्स और सर्वाइकल कैंसर जैसे यौन संबंधित रोगों से बचाने के लिए करीब 9.5 करोड़ कंडोम लोगों को बांटे.

वैलेंटाइन डे पर सबसे ज्यादा चर्चा लाल गुलाब को ही क्यों होती है

इस साल कंडोम की बिक्री 30% बढ़ी
ये रिपोर्ट सुपरमार्केट चलाने वाली कंपनी Foodstuffs की है, जिसके नॉर्थ आइलैंड और न्यूजीलैंड में 330 स्टोर और 24 हजार फूडी स्टॉल चलते हैं. उनका कहना है कि इस साल पूरे वैलेंटाइन वीक के दौरान उतने फूल और गिफ्ट नहीं बिके, जितना कि कंडोम डिमांड में रहे. इसके साथ ही एक और चीज…पर्सनल लुब्रिकेंट की बिक्री में 61 प्रतिशत का उछाल आया. पिछले साल 2022 में वैलेंटाइन वीक के दौरान आम दिनों के मुकाबले 22 प्रतिशत कंडोम की बिक्री ज्यादा हुई थी. Foodstuffs का कहना है कि इसके साथ ही चॉकलेट और रोज की डिमांड भी काफी रही.

क्या कंडोम एक्सपायर हो गया है? इन तरीकों से करें पहचान | News Track in Hindi

कंडोम की बिक्री क्यों बढ़ रही है?
‘यूएस नेशनल रिटेल फेडरेशन’ (US National Retail Federation) के मुताबिक वैलेंटाइन डे को लेकर युवाओं में खासा उत्साह होता है. ये अच्छी बात है कि वो अपनी हेल्थ और यौन संबंधों के कारण होने वाली बीमारियों को लेकर सतर्क हैं. इसके साथ ही हर साल 13 फरवरी को International Condom Day भी मनाया जाता है. इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए काफी संख्या में कंडोम खरीदे जाते हैं. पश्चिमी देशों में तो कंडोम बनाने वाली कंपनियां बाकायदा इसके लिए तैयारी करती हैं. वैलेंटाइन डे से पहले कई तरह के ऑफर भी मार्केट में लाए जाते हैं ताकि उनकी अच्छी सेल हो सके.

Government will distribute free condoms

वैलेंटाइन वीक में सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली चीजों की लिस्ट -चॉकलेट, रोज (फूल), कंडोम, परफ्यूम, ज्वैलरी, वैलेंटाइन डे कार्ड्स/गिफ्ट बाउचर्स, हॉबी प्रोडक्ट्स (टेक गैजेट्स, ब्यूटी एंड स्किनकेयर प्रोडक्ट, स्पोर्ट्स आइटम), कपड़े

How romantic are the Irish on Valentines Day? | The Irish Post

पिछले कुछ सालों में ट्रेंड चेंज
2018 में वैलेंटाइन के बाद ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, उस साल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म स्नैपडील ने 1 रुपए में कंडोम बेचने की सेल्स स्कीम निकाली थी जो सुपरहिट रही. कंपनी ने एक दिन में कंडोम के 1.5 लाख पैकेट बेच डाले थे. उस साल भी कंडोम ने वैलेंटाइन डे सेल्स में फूलों को कड़ी टक्कर दी थी.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट