Mradhubhashi
Search
Close this search box.

प्रेग्नेंसी के 28वें हफ्ते में महिला ने 5 बच्चों को दिया जन्म, डॉक्टर भी रह गए हैरान, महिला के पहले से हैं 7 बच्चे

आपने जुड़वां बच्चों की कहानियां तो खूब सुनी होंगी. कई बार तीन या चार बच्चे एकसाथ पैदा होने की खबरें भी सुनी होंगी. अब एक महिला ने एक साथ 2 बेटों और 3 बेटियों की जन्म दिया है. यानी कुल पांच बच्चे एक ही बार में पैदा हुए हैं. हैरान करने वाली बात तो यह है कि ये सभी बच्चे प्री-मेच्योर हैं. महिला ने इन बच्चों को गर्भ के 28वें हफ्ते में ही जन्म दिया है यानी 9 के बजाय 7 महीने के गर्भ में ही ये बच्चे पैदा हो गए. ये सभी बच्चे पूरी तरह से ठीक हैं. डॉक्टर भी हैरान हैं कि आखिर ये सब हुआ कैसे.

Intermountain Primary Childrens Hospital Receives Top Pediatric Surgery  Certification by American College of Surgeons | Intermountain Healthcare

महिला के पहले से हैं 7 बच्चे
दिलचस्प बात यह है कि इस औरत के पहले से 7 बच्चे हैं. इस औरत का नाम है डोमिनिका क्लार्क. डोमिनिका क्लार्क ने अपनी प्रेग्नेंसी के 28वें सप्ताह में ही 5 बच्चे को जन्म दे दिया. इसमें तीन लड़की और दो लड़के हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महिला को यह सभी बच्चे सिजेरियन सेक्शन से हुई हैं. जन्म लिए हुए सभी बच्चों का वजन 710 से लेकर 1400 ग्राम के बीच है.

Study: Exercise During Pregnancy May Save Children From Health Problems as  Adults | UVA Today

बच्चों का जन्म समय से पहले तो हो गया है. लेकिन सभी का स्वास्थ्य ठीक है. सभी बच्चों को ब्रीथिंग सपोर्ट पर रखा गया है. जो भी बच्चे जन्म लिए हैं उनके बाकी भाई-बहन 10 महीने से लेकर 12 साल तक के हैं. मां क्राको ने कहा-मैंने जैसा उम्मीद किया था उससे ज्यादा अच्छा मैं महसूस कर रही हूं. क्राको आगे कहती हैं कि इस दुनिया में आपको खुश और पॉजिटिव रहना है तो आपको पास ढेर सारे बच्चे होने चाहिए. बच्चों से ही आपकी जिंदगी खुशहाल और बेहतर होती है.

आइए जानते हैं एक से ज्यादा बच्चे होने के कारण
दो से ज्यादा बच्चों को मल्टीपल प्रेग्नेंसी कहा जाता है. जब दो बच्चे जन्म लेते हैं तो उसे ट्विंस कहते हैं. जबकि एक साथ तीन बच्चे जन्म लेते हैं तो उसे ट्रिपलेट कहा जाता है. ऐसे में ही एक महिला अगर 6 या 7 बच्चे को एक साथ जन्म देती है तो उसे सेक्स्टुपलेट कहा जाता है.

क्या होती है मल्टीपल प्रेग्नेंसी
मल्टीपल प्रेग्नेंसी का मतलब ही होता है एक से ज्यादा बच्चे को जन्म देना. इसमें एक महिला के पेट में एक से ज्यादा बच्चे गर्भ में पल रहे होते हैं. कई मामले में महिला एक से ज्यादा बच्चे को जन्म देती हैं. लेकिन कई ऐसे मामलें भी हैं जिसमें तीन से ज्यादा बच्चे को महिला जन्म दी है. इसे आप ‘मल्टीपल प्रेग्नेंसी’ भी कह सकते हैं.

मल्टीपल प्रेग्नेंसी अक्सर दो कारणों से होती है
पहला कारण होता है फर्टिलाइज्ड एग. जिसमें एग गर्भाशय की परत पर विभाजित होने से पहले जम जाता है. दूसरा सबसे कारण यह होता है कि इसमें दो या उससे अधिक फर्टिलाइज्ड एग एक ही समय में अलग-अलग स्पर्म के साथ फर्टिलाइज्ड हो जाता है.

इन दोनों अलग- अलग टाइप की मल्टीपल प्रेग्नेंसी का रिजल्ट आइडेंटिकल और फ्रैटरनल हो सकता है. जो बच्चे आइडेंटिकल होते हैं वह एक ही लिंग के होते हैं. और देखने में भी एक जैसे होते हैं. आइडेंटिकल ट्विंस और ट्रिप्लेट तब होते हैं जब एक सिंगल अंडा फर्टिलाइज्ड होते हैं. जो अलग-अलग भ्रूण आइडेंटिकल होते हैं. फ्रैटरनल मल्टीपल्स अलग-अलग अंडों और अलग-अलग स्पर्म होते हैं.इसमें बच्चे अलग-अलग जेनेटिक्स के होते हैं. इसके जरिए पैदा हुए बच्चे एक जैसे नजर नहीं आते हैं. न ही लिंग एक जैसा होता है.

3 या उससे ज्यादा एक साथ जन्म लेने वाले बच्चे पूरी तरह से आइडेंटिकल होते हैं. या पूरी तरह से फ्रेटरनल या मिक्स भी हो सकते हैं.ऐसा तब होता है जब आपका शरीर एक साथ कई सारे एग्स रिलीज करता है. इसमें एक से ज्यादा एग फर्टिलाइजड होता है.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट