Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मध्यप्रदेश के पंचायत चुनाव के लिए नामांकन हुए शुरू

भोपाल। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। आज से पहले और दूसरे चरण का नामांकन शुरू होगा। बता दें  नामंकन की प्रक्रिया 20 दिसंबर तक चलेगी।

इसके बाद 23 दिसंबर तक नाम वापसी हो सकेगी। साथ ही इसी दिन चुनाव चिन्हों का आवंटन भी होगा। पंच, सरपंच जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए 3 चरणों में चुनाव होने हैं। आज से शुरू होने वाली नामांकन की प्रक्रिया में पहले और दूसरे चरण के लिए नामांकन होंगे। पहला चरण 6 जनवरी 2022 को होगा और दूसरा चरण 28 जनवरी औऱ तीसरे चरण के पंचायत चुनाव 16 फरवरी को होंगे।

पंचायत चुनाव में सरपंच, जनपद पंचायत और जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों को नाम निर्देशन-पत्र के साथ पंचायत से एनओसी लेकर जमा करना होगा. ऐसा न करने पर नामांकन पत्र अपने आप ही रद्द हो जाएगा। प्रत्याशी जिस पंचायत से खड़ा हो रहा है। उसी पंचायत का एनओसी उसे जमा कराना होगा। अगर वो पहले किसी अन्य पंचायत का पदाधिकारी रह चुका है तो वहां का भी NOC जमा कराना होगा। इसी तरह यदि कोई पूर्व जनपद पंचायत सदस्य या जिला पंचायत सदस्य ग्राम पंचायत के सरपंच का चुनाव लड़ना चाहता है, तो उसे ग्राम पंचायत के साथ संबंधित जिला/जनपद पंचायत का भी NOC देना जरूरी होगा।

पंचायत निर्वाचन 2021-22 के तहत त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये सरपंच, जनपद पंचायत और जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों को अपने नाम निर्देशन-पत्र के साथ संबंधित मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी का भी NOC देना होगा. NOC नहीं देने पर नाम निर्देशन-पत्र निरस्त कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट