Mradhubhashi
Search
Close this search box.

देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के मुखारविंद से श्री भागवत कथा हुई शुरु

इन्दौर। शहर की विधानसभा क्रमांक 2 में धर्म ज्ञान की गंगा के कार्यक्रम लगातार जारी है। मां कनकेश्वरी देवी सेवा न्यास द्वारा स्वर्गीय श्री प्रकाश चंद्र रजक जी की स्मृति में कथा वाचक श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के मुखारविंद से श्री भागवत कथा का 7 दिवसीय आयोजन किया गया। कथा के पहले आज भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया था।

इंदौर के पूर्वी क्षेत्र स्कीम नंबर 78 स्थित बावड़ी वाले हनुमान मंदिर कनकेश्वरी परिसर में एक बार फिर से शहर में मां कनकेश्वरी देवी सेवा न्यास द्वारा आयोजित स्वर्गीय श्री प्रकाश चंद जी रजक की स्मृति में परम पूजनीय शांतिदूत धर्म रत्न श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के मुखारविंद से श्री भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।

आयोजन से पहले अटल खेल परिसर से कलश यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। यात्रा में शहर के तमाम साधु संतों ने शिरकत करने के साथ ही महिलाओं द्वारा माथे पर कलश रखकर जय श्री कृष्ण के नारे लगाए। इसके साथ ही भागवत गीता को सिर पर धारण कर कथा स्थल तक ले जाया गया।

कलश यात्रा के दौरान पूरा क्षेत्र जय श्री कृष्ण और भजनों से गुंज उठा। यात्रा का रोड पर लगे सैकड़ों मंचों से फूल वर्षा कर स्वागत किया गया।

इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट