Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कौड़ियों से मिलती है संपन्नता, सुख और आरोग्य, जानिए इसके प्रयोग

Dharam: कौड़ी को सनातन संस्कृति में शुभ और संपन्नता का प्रतीक माना जाता है। कौड़ी के विभिन्न उपयोग कर मानव अपने कष्टों का नाश कर जीवन को सुखी और शांतिमय बना सकता है। आइए जानते हैं कोड़ियों के प्रकार और उनसे मिलने वाले फायदों को।

कौड़ियां तीन प्रकार की होती है। पीली, सफेद और काली। इन तीनों कौड़ियों से मिलने वाले लाभ भी अलग-अलग होते हैं।

पीली कौड़ी

  • कन्या के विवाह के लिए 11 पीली कौड़ी इस मंत्र की 11 माला से अभिमंत्रित कर पीले वस्त्र में बांधकर कन्या के कक्ष में उत्तर-पूर्व के कोने में रख दे।

देहि मे सौभाग्यं आरोग्यं देहि मे परमं सुखम् ।
रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषो जहि।।

  • ईशान कोण अर्थात घर का उत्तर-पूर्व का कोना दूषित होने पर या कटा हुआ होने पर उस दिशा में 21 पीली कौड़ी या लक्ष्मी कौड़ी पीले वस्त्र में बांधकर रख दें। शुभ परिणामों की प्राप्ति होगी।
  • दापत्य जीवन के तनाव को दूर करने के लिए 11 पीली कौड़ियां शयनकक्ष में पति-पत्नी के सिराहने की ओर किसी कांच की प्लेट में रख दें। संबध मधुर होने लगेंगे।

काली कौड़ी

  • काली कौड़ी शनिदेव के प्रभाव वाली मानी जाती है। यदि जातक पर शनि की ढैया साढ़ेसाती अथवा महादशा चल रही हो तो काली कौडियों को शनि मंत्र या महामृत्युंजय मंत्र से अभिमंत्रित कर घर के मंदिर या घर की पश्चिम दिशा में रखें और प्रतिदिन दर्शन करें।
  • रोगग्रस्त व्यक्ति की हालत में सुधार के लिए मरीज के ऊपर से 5 काली कौड़ियां 11 बार उल्टा उतार कर बहते पानी में प्रवाहित कर दें या मिट्टी में दबा दें। स्वास्थ्य लाभ होने लगेगा।

सफेद कौड़ी

  • घर का क्लेश मिटाने, घर की महिलाों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए और उनकी प्रसन्नता के लिए 11 या 21 सफेद कौडियां अपने घर के आग्नेय कोण में रखें।
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट