Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बदलेगी भारत की सूरत : NGRI को आंध्र प्रदेश में मिला 15 दुर्लभ खनिजों का भंडार

NGRI को आंध्र प्रदेश में मिला 15 दुर्लभ खनिजों का भंडार

नई दिल्ली – NGRI को आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले कई दुर्लभ खनिज पाए गए हैं, इन खनिजों की मौजूदगी से भारत कई क्षेत्र में मजबूत हो सकता है। सीएसआईआर के राष्ट्रीय भूभौतकीय अनुसंधान संस्थान (NGRI) को आंध्रप्रदेश के अनंतपुर जिले में हल्के दुर्लभ खनिजों (आरईई) की मौजूदगी का पता चला है, जो कई इलेक्ट्रोनिक उपकरणों, चिकित्सा प्रौद्योगिकी, एयरोस्पेस और रक्षा समेत विभिन्न औद्योगिक अनुप्रयागों के लिए जरूरी होते है।

हल्के खनिजों में लैंथनम, सेरियम, प्रेसियोडीमियम, नियोडिमियम, येत्रियम, हाफनियम, टांटालुम, नियोबियम, जिरकोनियम और स्कैंडियम शामिल हैं। NGRI में वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक डॉ. पी वी सुंदर राजू ने कहा, कि हमें पूर्ण चट्टान विश्लेषण में भारी मात्रा में हल्के दुर्लभ तत्व मिले जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि इन खनिजों में आरईई हैं।

दुर्लभ भूतत्व ऐसे 15 तत्व हैं जिन्हें स्कैंडियम और येत्रियम के साथ पीरियोडिक टेबल में लैंथननाइड और एक्टीनाइड सीरिज के रूप में जाना जाता है। (मोबाइल फोन) समेत जिन उपकरणों का हम रोजाना इस्तेमाल करते हैं उनमें तथा चिकित्सा प्रौद्योगिकी , स्वच्छ ऊर्जा, एयरोस्पेस, आॅटोमोटिव और रक्षा समेत विभिन्न औद्योगिक अनुप्रयोगों के लिए आरईआई अहम अवयव हैं। राजू ने कहा कि स्थायी चुंबक के विनिर्माण में आरईई का सबसे अधिक एवं अहम उपयोग है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट