Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather Update: बारिश का सिस्टम हुआ एक्टिव |अगले 7-8 दिनों तक मप्र के कई जिलों में हवा-आंधी के साथ बारिश का दौर रहेगा जारी

MP Weather Update

MP Weather Update इस साल मौसम के मिजाज कुछ बदले-बदले से हैं, जहां मार्च से ही गर्मी और लू के थपेड़े लगते थे, वहीं अप्रैल में भी आसमान से पानी की बूंदे और ओले बरस रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में चक्रवात एक्टिव होने से 15 अपै्रल तक मप्र के कई जिलों में बूंदाबादी होती रहेगी, इसके बाद गर्मी का दौर शुरू होगा।

MP Weather Update भोपाल/इंदौर। मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। राजधानी भोपाल दोपहर करीब 3 बजे तेज हवाएं चलनी लगी। इसके थोड़ी देर बाद तेज बारिश शुरू हो गई। शहर के शिवाजी नगर इलाके में ओले भी गिरे। इंदौर में भी शाम को बादल छाए और गरज के साथ बारिश हुई। इस दौरान हवा-आंधी भी चलती रही। गुना और विदिशा में भी पानी गिरा है। रीवा और रायसेन में बादल छाए रहे।

MP Weather Update मौसम विभाग की मानें तो 15 अप्रैल तक कई शहरों में बूंदाबांदी होती रहेगी। आंधी भी चल सकती है। इस कारण एक सप्ताह यानी 15 अप्रैल तक तेज गर्मी नहीं पड़ेगी। मौसम विभाग ने जबलपुर, रीवा, शहडोल संभाग में बूंदाबांदी का अनुमान जताया है, वहीं इंदौर, उज्जैन, भोपाल संभाग में भी कहीं-कहीं तेज बारिश की संभावना जताई। ऐसा राजस्थान में चक्रवात एक्टिव होने और ट्रफ लाइन के गुजरने के कारण होगा।

MP Weather Update अप्रैल में दिन का तापमान सामान्य से कम
अप्रैल में दिन का तापमान सामान्य से एक डिग्री कम चल रहा है। भोपाल में अभी तापमान 40 डिग्री के पार नहीं पहुंचा, जबकि पिछले साल पहले सप्ताह से ही सूरज के तीखे तेवर दिखने को मिले थे। इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर में भी मौसम का मिजाज बदला है। यहां 37 डिग्री के अंदर ही है। इधर, रात के तापमान में भी कमी है। बड़े शहरों में रात का पारा 20-21 डिग्री के आसपास ही है।

MP Weather Update इंदौर में गरज के साथ बारिश
शनिवार सुबह से बादल छाने के बाद इंदौर में शाम को बादल बरस पड़े। गरज-चमक के साथ शाम पांच बजे के करीब बौछारें गिरना शुरू हुईं। इस दौरान हवा-आंधी भी चलती रही। बादल छाए रहने से दोपहर में भारी उमस हो रही थी।

MP Weather Update इसलिए गर्मी का असर ज्यादा नहीं
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि सेंट्रल राजस्थान पर चक्रवात एक्टिव है। ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। यह मध्यप्रदेश के मध्य क्षेत्र से लेकर तमिलनाडु तक गुजर रही है। यही कारण है कि बंगाल की खाड़ी से पर्याप्त मात्रा में नमी प्रदेश में पहुंच रही है। इससे सुबह मौसम साफ रहता है, लेकिन दोपहर बाद बादलों का दौर शुरू होता है और हल्की बूंदाबांदी भी हो जाती है। साथ ही, उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ का सिलसिला जारी है। इस वजह से अगले दो-तीन दिन तक मौसम बदला हुआ रहेगा और तापमान में बढ़ोतरी नहीं होगी। 13 से 15 अप्रैल के बीच थोड़ी बढ़ोतरी का अनुमान है, लेकिन यह सामान्य से कम रहेगा। अभी भोपाल में सामान्य 37 डिग्री तक होना चाहिए, लेकिन अभी एक डिग्री कम 36 डिग्री पर है। इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य शहरों में भी ऐसी ही स्थिति है।

MP Weather Update नर्मदापुरम-सीधी में पारा 24 डिग्री पर पहुंचा
दिन में भले ही गर्मी कम हो, लेकिन रातें गर्म हैं। 7 अप्रैल की रात में नर्मदापुरम-सीधी में तो पहली बार पारा 24 डिग्री तक पहुंच गया। दमोह, उमरिया, जबलपुर और टीकमगढ़ में पारा 23 डिग्री या इससे ज्यादा रहा। वहीं, रायसेन, राजगढ़, सतना, सागर और नौगांव में 22 डिग्री के पार, इंदौर, भोपाल, गुना और उज्जैन में तापमान 21 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया। खजुराहो और छिंदवाड़ा में तापमान 20 डिग्री रहा। बाकी शहरों में तापमान 20 डिग्री से कम दर्ज किया गया।

MP Weather Update बिजली गिरने से धूं-धूं कर जला 150 बीघा खेत
मध्य प्रदेश में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक भीषण हादसा हो गया। बिजली की चपेट में आने से लगभग 150 बीघा खेत धूं-धूं कर जलने लगे। आसमान में धुएं की गुबार देख इलाके में दहशत फैल गई। यह हादसे श्योपुर जिले के भीलवाड़ा ओर गोयडा गांव का है। इस हादसे में कई दर्जन किसानों की फसलें खाक हो गईं। इस हादसे में लगभग 150 बीघा खेत की फसलें जलकर खाक हो गईं। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची। आग इतना फैल चुका था कि उसपर काबू पाना मुश्किल होता जा रहा था। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट