Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather Update : मौसम विभाग का अनुमान 7 अप्रैल तक इन इलाकों में होगी बूंदाबांदी, सूरज ने भी दिखाए तेवर

MP Weather Update: Meteorological Department estimates that there will be drizzle in these areas till April 7

MP Weather Update भोपाल में अगले 3 दिन हल्की बूंदाबांदी होने के आसार है, जबकि 25 से ज्यादा शहरों में बादल छाए रहने का अनुमान है। मंगलवार शाम को भोपाल, अशोकनगर, सतना और राजगढ़ में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई। राजधानी भोपाल में 4 से 7 अप्रैल तक अप्रैल को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, 4 से 6 अप्रैल तक बूंदाबांदी होगी। वहीं, 7 अप्रैल को धूप-छांव और बूंदाबांदी वाला मौसम रहेगा। 10 अप्रैल तक मौसम का मिजाज बदला सा रहेगा।

MP Weather Update मौसम ने पलटा पासा

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 2 अप्रैल के बाद 4 अप्रैल को भी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इस कारण प्रदेश में बादल छा रहे हैं। यह तो एक्टिव रहेंगे ही, 5 और 6 अप्रैल को बादलों का दौर भी आएगा। जिसका असर 10 अप्रैल तक रहेगा। इस कारण पारा 40 डिग्री के आसपास ही रहेगा। 8 अप्रैल को एक और नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिसका प्रभाव 10 अप्रैल तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। 10 अप्रैल तक तेज गर्मी पड़ने के आसार कम है। धार, इंदौर, रतलाम, , गुना, अशोकनगर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ शिवपुरी, भिंड, श्योपुरकलां, सिंगरौली, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, पन्ना, , निवाड़ी,उज्जैन, मंदसौर, नीमच शहडोल और उमरिया में बादल छाए रहेंगे।

MP Weather Update सूरज ने भी दिखाए तेवर

अप्रैल में पहली बार सूरज ने अपने तेवर दिखाए हैं। कई शहरों में दिन का पारा 38 डिग्री और रात में 20 डिग्री सेल्सियस पार हो चुका है। इनमें दमोह, राजगढ़, नर्मदापुरम, सागर, सीधी, रतलाम और टीकमगढ़ शामिल हैं। वहीं, बड़े शहर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में भी गर्मी बढ़ी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट