Mradhubhashi

गूजरात में शुरू हुई नई उड़द और मूंग की आवक,जाने क्या रहा भाव

गूजरात में शुरू हुई नई उड़द और मूंग की आवक,जाने क्या रहा भाव

अहमदाबाद – आज गुजरात की प्रमुख मंडी में नई उड़द की अवाक शुरू हुई , नई उड़द की क्वालिटी अच्छी है और 300-400 बोरियों की आवक हुयी।

भाव की बात करे तो आज का उड़द का भाव 9000 से 9125 रु प्रति क्विंटल के बीच रहा।

मूंग की बात करे तो मूंग की दरयापुर मंडी में 400-500 बोरी की हुई और आज का भाव 16151 रहा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट