Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Wasim Akram and Kohli: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज के सपनों में आते हैं कोहली, वसीम अकरम की बताई वजह से विराट भी चौंके

Wasim Akram and Kohli: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज के सपनों में आते हैं कोहली

Wasim Akram Statement on Virat Kohli: एशिया कप 2023 में भारत और पाक का जबरदस्त मुकाबला जारी है। इस टूर्नामेंट के सुपर-4 के प्री शो में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। वसीम ने कहा कि कोहली उनके सपनों में आते हैं। अकरम ने कहा कि क्योंकि उन्हें हर जगह उनका चेहरा देखते हैं, इसलिए वह विराट को अपने दिमाग से नहीं निकाल पा रहे हैं।

Wasim Akram and Kohli: अकरम ने टीवी शो में कहा कि मैं आज (रविवार) कोहली के पास से गुजरा। इस दौरान उनसे कहा कि आप मेरे सपनों में आते हैं। विराट ने पूछा कि वसीम भाई आपका क्या मतलब है ? इस पर मैंने कहा कि मैं आप सभी को टेलीविजन स्क्रीन पर बहुत देखता हूं। आपको मैं अपनी दिमाग से निकाल नहीं पा रहा हूं।

अपनी टीम के मैच विजेता कोहली
Wasim Akram and Kohli: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम ने भारत और पाकिस्तान मुकाबले को लेकर भी अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि विराट कोहली अपनी टीम के मैच विजेता हैं। उन्होंने पाकिस्तानी टीम के कप्तान ने बाबर आजम और शाहीन अफरीदी की भी तारीफ की। कहा कि ये दोनों खिलाड़ी भी अपनी टीम के विजेता हैं। अकरम ने कहा- विराट, बाबर, शाहीन और ये खिलाड़ी मैच विजेता हैं। पाकिस्तान के लिए सभी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं। कई खिलाड़ियों के लिए करो या मरो वाली हालत होती है। ये युवा खिलाड़ियों के लिए होता है।

सुपर-4 स्टेज मैच में भारत की धमाकेदार शुरुआत
Wasim Akram and Kohli: एशिया कप 2023 के पहले मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों के खिलाफ भारत का खराब प्रदर्शन रहा था। हालांकि यह पूरा नहीं खेला जा सका। बारिश की वजह से मैच रद्द हो गया था। अब सुपर-4 स्टेज मैच में रविवार को टीम इंडिया की मजबूत स्थिति दिखी। टीम के कप्तान रोहित शर्मा (56) और शुभमन गिल (58) ने रन बनाए। दोनों खिलाड़ियों के बीच 100 गेंदों पर 121 रनों की पार्टनरशिप हुई। 22 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 147/2 है। विराट कोहली और केएल राहुलक्रीज पर बने हुए हैं। रविवार को बारिश की वजह से मैच रोक दिया गया था। आज दोपहर 3 बजे से यह मैच उसी ओवर एवं स्कोर से शुरू होगा।

Read More

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट