Mradhubhashi
Search
Close this search box.

New Hyundai i10 NIOS की बुकिंग्स हुई शुरू, जानें बेहतरीन फीचर्स के साथ कब होगी लॉन्च

Hyundai Grand i10 NIOS: साउथ कोरियन वाहन निर्माता कंपनी हुंडई भारतीय बाजार में अपनी मशहूर हैचबैक कार Grand i10 NIOS के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने लॉन्च से पूर्व इस कार की आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी है. कंपनी ने आज (9 जनवरी 2023) नए मॉडल की पहली तस्वीरें भी शेयर कर दी हैं। इन तस्वीरों में इस नए मॉडल के फ्रंट, साइड और रियर डिजाइन देखने को मिलता है। वैसे इस बार कंपनी ने नई i10 NIOS के डिजाइन पर काफी काम किया है और यह अप-मार्केट नज़र आती है। लुक्स काफी फ्रेश नज़र आ रहा है।

Hyundai Grand i10 Nios Reviews - (MUST READ) 319 Grand i10 Nios User Reviews

नए मॉडल की बुकिंग्स शुरू हो गई है, अगर आप इस कार को खरीदने की सोच रहे है तो आप 11,000 रुपये में इसे बुक कर सकते हैं, बुकिंग के लिए आप हुंडई डीलरशिप या कंपनी की वेबसाइट पर भी जा सकते हैं…आइये जानते हैं इस कार में क्या कुछ नया मिलने वाला है…

Hyundai Grand i10 Nios Price - Images, Colours & Reviews - CarWale

इस बार हुंडई नई i10 NIOS में 30 से ज्याद सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है ताकि ग्राहकों को इसमें पूरी सेफ्टी मिले, इन सेफ्टी फीचर्स में 8 ऐसे फीचर्स भी जो फर्स्ट इन सेगमेंट हैं… आइये एक नज़र इन फीचर्स पर डालते हैं..

Grand i10 Nios Sportz Price: New Grand i10 Nios model launched. Price,  specification details here - The Economic Times
साइड एयरबैग्स, Curtain एयर बैग्स, टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम

नए सेफ्टी फीचर्स

इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), हिल असिस्ट कण्ट्रोल (HAC), आटोमेटिक हेडलैम्प्स, चाइल्ड सीट एंकर (ISOFIX)

Hyundai Grand i10 NIOS Price in India, Images, Specs, Mileage |  AutoPortal.com

नई i10 NIOS में 1.2L Kappa पेट्रोल इंजन मिलेगा जोकि 83 PS की पावर और 113.8 Nm का टॉर्क देगा, यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और MT&AMT गियरबॉक्स के साथ आएगा। इसके अलावा यह कार CNG ऑप्शन में भी आएगी लेकिन इसमें पावर और टॉर्क में थोड़ा फेरबदल होगा। कार का इंजन पहले वाले मॉडल में भी लगा हुआ था जोकि परफॉरमेंस के मामले में काफी पसंद किया था। नए मॉडल की कीमत 30-40 हजार रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट