एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत इंदौर में जामनगर चिड़ियाघर से आए नए मेहमान - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
//

एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत इंदौर में जामनगर चिड़ियाघर से आए नए मेहमान

एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत इंदौर में जामनगर चिड़ियाघर से आए नए मेहमान

इंदौर। शहर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत गुरुवार को विदेशी पक्षी और प्राणियों को जामनगर चिड़ियाघर से लाया गया। इनके बदले चिड़ियाघर से शेर और चीतों को भेजा जाएगा। यहां लाए गए 12 प्रजाति के 45 प्राणी हैं। इनमें ब्राजील का मार्मोसेट तो दक्षिण अफ्रीका के मीर्कट भी शामिल हैं। इनके अलावा कॉटन टॉप मंकी, बॉल पाइथन, राइनो इगुआना, रेड लोरी रेनबो लोरी शामिल है। इन प्राणी की प्रजातियां साउथ अफ्रीका आॅस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया ब्राजील आदि देशों में पाई जाती है।

चिड़ियाघर प्रभारी डॉक्टर उत्तम यादव के मुताबिक एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत तीसरी खेप में प्राणियों आये है। करीब 60 प्रजाति के 150 से अधिक विदेशी पक्षियों और प्राणियों को अब तक लाया गया है। गुरुवार को लाए गए नए मेहमानों में इंडोनेशिया, आस्ट्रेलिया, घाना में पाई जाने वाली छोटी चिड़ियाओं के अलावा इंडोनेशिया से चार तोते, इगुआना सहित कई तरह के जानवरों आए हैं। इनकी निगरानी के लिए वेटनरी डाक्टरों का दल भी था। इन नए जानवरों के आने से अब इंदौर के चिड़ियाघर में बंदरों और पक्षियों की विविध प्रजातियां हो गई है।

इंदौर : बदले में भेजे जाएंगे शेर-चीते

इंदौर आए जानवरों में कोलंबिया से दो काटन टाप टैमरिन, डामिनिक गणराज्य के दो राइनो इगुआना, दक्षिण अफ्रीका के दो मीर्कट, ब्राजील से एक मामोर्सेट व दो ब्लैक टफ्टेड मामोर्सेट, घाना से दो बाल पाइथन, आस्ट्रेलिया के 10 आउल फिंच, 10 गोल्डियन फिंच व 10 लांग टेल फिंच, घाना के 10 कट थ्रोट फिंच, इंडोनेशिया के दो चैटरिंग लारी व दो रेड लारी शामिल हैं। इन नए जानवरों के बदले इंदौर के चिड़ियाघर में पांच शेर या छह चीते बाहर भेजे जाएंगे।