इंदौर। गर्मी के दिनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने इंदौर से पुणे के लिए पांचवीं समर स्पेशल ट्रेन की सौगात दी हैै। ट्रेन 18 मई से शुरू होगी जो 29 जून तक दोनों शहरों के बीच चलेगी। दरअसल, इंदौर से सबसे ज्यादा ट्रेनों की जरूरत इंदौर से पणे के बीच रहती है। इसे देखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है।

रेलवे के टाइम टेबल के अनुसार यह साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन हर सप्ताह गुरुवार सुबह 11.15 बजे इंदौर से रवाना होगी। शुक्रवार सुबह तीन बजे यह ट्रेन पुणे पहुंचेगी। इससे पहले रेलवे ने इंदौर से कटरा के बीच सप्ताह में एक दिन, इंदौर से भिवानी तक सप्ताह में दो दिन समर स्पेशल ट्रेन शुरू की है। दीपावली के बाद अन्य स्पेशल ट्रेन भी मिल सकती हैै।