Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP में बदले जाएंगे कुलपतियों के नाम, इस विश्वविद्यालय से होगी शुरूआत

उज्जैन। मध्यप्रदेश के विश्वविद्यालयों के कुलपति अब कुलगुरू कहलाएंगे। इसकी शुरुआत विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से होगी। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने पदनाम को बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, इसके लिए राज्यपाल को संशोधन भेजा जाएगा।

उज्जैन दक्षिण के विधायक व प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पदनाम को बदलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए राज्यपाल को संशोधन भेजा जाएगा। वहां से विधिवत अनुमति मिलने के बाद नाम बदला जा सकेगा । इसी के साथ उन्होने बताया कि मध्यप्रदेश में 22 विश्वविद्यालय हैं, इनके प्रमुख वर्तमान में कुलपति कहलाते हैं, यह राज्यपाल के प्रतिनिधि होते हैं। वर्तमान में यह पदनाम एक अधिपति या प्रभुत्व वाला प्रतीत होता। उज्जैन श्री कृष्ण की शिक्षा स्थली रही है, यहां गुरु शिष्य की परंपरा है। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति अखिलेश कुमार पांडे का कहना है कि नाम परिवर्तन के साथ ही विद्यार्थियों में भाव परिवर्तन देखने को मिलेंगे। कुलगुरु शब्द भारतीय दर्शन को दर्शाता है। उन्होने कहा कि उज्जैन श्री कृष्ण की शिक्षा स्थली रही है यहां गुरु शिष्य की परंपरा है।

मृदुभाषी के लिए उज्जैन से अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट