Mradhubhashi
Search
Close this search box.

आज भी हमारे लिए बड़ी चुनौती बनी हुई हैं, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में मस्कुलर डिस्ट्रॉफी नामक आनुवांशिक बीमारी की चर्चा की। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ बीमारियां आज भी हमारे लिए बड़ी चुनौती बनी हुई हैं।

ऐसी ही एक बीमारी है – मस्कुलर डिस्ट्रॉफी। मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, एक अनुवांशिक बीमारी है जो किसी भी उम्र में हो सकती है, जिसमें शरीर की मांसपेशियां कमजोर होने लगती हैं।

इस स्थिति में रोगी के लिए जीवन के सामान्य कामकाज करना कठिन हो जाता है। मस्कुलर डिस्ट्रॉफी का फिलहाल कोई इलाज नहीं है, लेकिन दवाएं और अन्य उपचार माध्यमों से लक्षणों को कम करने में मदद मिल सकती है। कार्यक्रम में पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश के मानव मंदिर नामक स्वास्थ्य क्लिनिक के प्रयासों की सराहना भी की।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट