Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अशोकनगर में बागेश्वर सरकार की कथा सुन हुई आँखें नम, श्रद्धालुओं के बीच बैठ कर मंत्रियों ने सुनी कथा

अशोकनगर बड़े खुशनसीब होते हैं जिन घरों में बेटियां होती हैं। क्योंकि हमारे देश की बेटियों ने साबित किया है कि बेटियां बेटों से कम नहीं हैं। मां बाप की सेवा करने का अधिकार अगर बेटियों को होता तो आज देश में एक भी ब्रद्धाश्रम नहीं होता। यह विचार अशोकनगर की कृषि उपज मंडी में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दौरान श्री बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहे।

पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि अब सनातन को नई दिशा देने के लिए बेटियां आगे आ चुकी हैं। बेटी जिस घर में होती हैं उस घर पर ईश्वर की विशेष कृपा होती है। बड़े दिल वालों के घर पर बेटियां पैदा होती हैं। बेटियां भारत की शान हैं। जब वीरता पर आती हैं तो रानी लक्ष्मी बाई बन जाती हैं। गुरुदेव ने कहा कि बेटियों के अनेक रूप हैं जब क्रोध में आती हैं तो दुर्गा बन जाती हैं। भारत में आदिकाल से परंपरा रही है कि देश में बेटियों ने सनातन का झंडा थाम कर रक्षा की है। हर चीज की एक सीमा होती है, शास्त्र कहते हैं कि किसी भी चीज की अति नुकसान दायक है। क्रोध में नहीं बोध में जीना चाहिए। गुरुदेव ने कथा के दौरान कहा कि जो व्यक्ति अधर्म और असत्य को देख कर चुप रहे वो मुर्दे के समान है।

सोमवार को भागवत कथा के पांचवे दिन पूज्य गुरुदेव बागेश्वर धाम सरकार ने कथा में सेवादार् के रूप में सेवाएं दे रही बेटियों का खुले मन से तारीफ़ की व आशीर्वाद दिया, बेटियों की महिमा के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान कथा सुनाते हुए उनकी आंखें भी नम हो गईं। वहीं कथा सुन रहे सैकड़ों श्रद्धालुओं के अश्रु बहने लगे।

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री अशोकनगर से 10 किलोमीटर दूर शीतल फ़ार्म हॉउस पर निवास कर रहे है,जब वह कथा के समय निवास स्थान से कथा स्थल के लिए रवाना होते है तो हजारों के संख्या मे पूज्य गुरदेव के दर्शन के लिए श्रदालु रास्ते मे जगह जगह खड़े रहते है, पंडित धीरेन्द्र शास्त्री निवास स्थान से ही कार के ऊपर बैठ गये ओर रास्ते मे जगह जगह मिले श्रदालुओं को आशीर्वाद दिया। अशोकनगर से मृदुभाषी प्रदेश के लिए विवेक शर्मा की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट