Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather Update :10 साल में सबसे ठंडा रहा मार्च, 42 डिग्री तक पहुंचने वाला तापमान इस बार 35 डिग्री के आसपास रहा

MP Weather Update :10 साल में सबसे ठंडा रहा मार्च, 42 डिग्री तक पहुंचने वाला तापमान इस बार 35 डिग्री के आसपास रहा

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में पिछले 10 साल के मुकाबले इस बार मार्च महीने में कम गर्मी पड़ी।

MP Weather Update : हर साल मार्च के आखिरी सप्ताह में तेज गर्मी पड़ती है, लेकिन इस बार मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया अमूमन पड़ने वाली गर्मी से इस बार लोगों को राहत मिली। शुक्रवार को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि हुई। नीमच, मंदसौर, भिंड, मुरैना, पन्ना, शिवपुरी, मंदसौर, श्योपुर, हरदा, विदिशा, सतना और रायसेन जिले में तेज बारिश हुई।

इसके अलावा सिंगरौली, विदिशा और अनूपपुर में बारिश के साथ ओले गिरे। अनूपपुर के पुष्पराजगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से एक शख्स की मौत हो गई।

MP Weather Update: 35 डिग्री के आसपास रहा तापमान

खंडवा और राजगढ़ को छोड़ दें, इस बार कहीं भी दिन का पारा 35 डिग्री के ऊपर नहीं गया। शहर भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में तापमान 32.8 से 31.7 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहा, जबकि पिछले 10 साल में अधिकतम तापमान 42 डिग्री के करीब पहुंच चुका है। यानी तुलनात्मक लगभग 10 डिग्री तापमान कम रहा।

MP Weather Update: अगले 4 दिनों तक बादल छाए रहेंगे

मौसम विभाग के मुताबिक मार्च के आखिरी सप्ताह में इस बार 10 साल की तुलना में तापमान कम रहा। मार्च में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने से मौसम में ठंडा रहा। कहीं ओले गिरे तो कहीं बारिश हुई। इस कारण मार्च में पारा ज्यादा नहीं बढ़ा। आमतौर पर पारा 42 से 43 डिग्री तक पहुंच जाता है, लेकिन इस साल ऐसा कोई शहर नहीं रहा, जहां पर दिन का पारा 39 डिग्री के पार पहुंचा हो। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 4 दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट