Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर मंदिर हादसे के पीड़ितों से मिले कमलनाथ, पीड़ित बोले- इंदौर प्रशासन ने किया टाइमपास, असल रेस्क्यू कई घंटों बाद शुरू हुआ

इंदौर मंदिर हादसे के पीड़ितों से मिले कमलनाथ, पीड़ित बोले- इंदौर प्रशासन ने किया टाइमपास, असल रेस्क्यू कई घंटों बाद शुरू हुआ

इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुए हादसे के बाद शनिवार को पूर्व सीएम कमलनाथ ने दौरा किया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।

पीड़ितों ने कमलनाथ से अपना दुःख दर्द बांटा इस दौरान लोगों ने नगर निगम और प्रशासन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए। घायलों और उनके परिजन ने बताया कि हादसे के दो घंटे बाद तक तक कोई रेस्क्यू नहीं किया गया। कलेक्टर और आईजी ने समय रहते सूद नहीं ली पहली नजर में ऐसा लगा कि वे टाइमपास कर रहे हैं । असल रेस्क्यू ऑपरेशन शाम पांच-साढ़े पांच बजे एनडीआरएफ की टीम आई तब शुरू हुआ।

कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर सवाल उठाए

घायलों से मिलने पूर्व सीएम कमलनाथ एप्पल हॅास्पिटल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मुलाकात करके लोगों का हाल चाल जाना. इसके अलावा शिवराज सरकार के प्रबंधन पर जमकर सवाल उठाए और कहा कि 7 दिन में अवैध निर्माण तोड़े जाएं वरना कोर्ट जाएंगे. उनके साथ नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा भी मौजूद थे. हॅास्पिटल में अंदर घुसने को लेकर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आपस में धक्का मुक्की भी हुई.

रेस्क्यू में हुई जबरदस्त लापरवाही

एप्पल हॉस्पिटल में एक घायल ने कमलनाथ से कहा- बावड़ी में ड्रेनेज का पानी मिल रहा था, इससे भयानक बदबू आ रही थी। नीचे गैस बन गई थी, जिससे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। महिलाएं और बच्चे कीचड़ में फंस गए। रस्सी के सहारे लोगों को ऊपर खींचने की कोशिश की गई, लेकिन रस्सियां ही टूट गईं।

https://twitter.com/i/status/1642040303254401025

हमारी सरकार आते ही बनाएंगे रेस्क्यू रैपिड एक्शन फोर्स

कमलनाथ ने कहा- इंदौर को स्मार्ट सिटी कहते हैं, इस हादसे ने हकीकत उजागर कर दी। हमारी सरकार आने के बाद हर जिले में रेस्क्यू रैपिड एक्शन फोर्स बनाई जाएगी, जो किसी भी हादसे पर 15 मिनट में मौके पर पहुंच जाएगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट