Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अजब एमपी का गजब मौसम, 15 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी, इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

अजब एमपी का गजब मौसम, 15 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी, इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

पिछले साल कड़ाके की ठंड को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा था कि आने वाले साल में गर्मी अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी, लेकिन गर्मी के सीजन के शुरुआत में ही यानी मार्च में गर्मी के तेवर नरम पड़ते दिखाई दे रहे हैं।

इस हफ्ते मंगलवार को अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री रिकॉर्ड हुआ था, जो इस साल मार्च का सर्वाधिक है। इससे पहले 3 मार्च को 34.9 डिग्री दर्ज हुआ था। गुरुवार को तापमान में कुछ कमी आई। यह 34.3 डिग्री दर्ज हुआ। न्यूनतम तापमान बढ़ा है। बुधवार रात तापमान 20.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। यह सामान्य से 2 डिग्री अधिक रहा।

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग ने ग्वालियर चंबल और उज्जैन सभागों के जिलों में गरज के साथ बौछारें गिरने, वज्रपात होने यानि बिजली कड़कने और गिरने की सम्भावना जताई है साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज हवाएं चलने की भी सम्भावना जताई है , मौसम विभाग ने इन संभागों के जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इंदौर में शुक्रवार काे भी हलके बादल छाए रहेंगे। अगले दिन अप्रैल की शुरुआत भी ऐसी ही रहेगी। 5 अप्रैल के बाद बादलों की गतिविधि और बढ़ सकती है।

लोगों को सावधानी बरतने की जरुरत

मौसम विभाग ने सलाह दी है कि जब वज्रपात हो यानि बिजली गिरे तब घर के अन्दर ही रहें, यात्रा से बचें, पेड़ और बिजली के खंभों के नीचे खड़े नहीं हों, सीमेंट कंक्रीट की दीवारों का सहारा ना लें, सीमेंट कंक्रीट के फर्श पर नहीं लेतें, बिजली से चलने वाले उपकरणों के प्लग निकाल दें , बिजली के स्विच बंद कर दें । किसनू को भी सलाह दी गई है कि वे अपनी पकी हुई फसलों को सुरक्षित कर लें।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट