Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather Update : 2 दिन झमाझम बारिश⛈से तर-बतर हुआ मध्य प्रदेश, इन इलाकों में आज हो सकती है ओलावृष्टि

झमाझम बारिश से तर-बतर हुआ मध्य प्रदेश, इन इलाकों में आज हो सकती है ओलावृष्टि

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में लगातार बेमौसम बारिश का सिलसिला जारी है। प्रदेश के 53 में से 49 जिलों में बारिश हो रही है। केवल मुरैना, श्योपुर और भिंड जिले को छोड़दें तो सभी जिलों में बदल गरज-चमक के साथ बरसे। प्रदेश के लगभग 30 जिलों में तेज बारिश हुई। इसके अलावा कई क्षेत्रों में भी बूंदाबांदी का दौर जारी है। हैरानी की बात यह है कि प्री मानसून होने के बाद भी प्रदेश में तेज गरज-चमक के साथ पानी गिर रहा है।

MP Weather Update: खरगोन में रिकॉर्ड 45.4 मिलीमीटर बारिश हुई

शनिवार की दरमियान रात खरगोन में रिकॉर्ड 45.4 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि रविवार को चंबल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, शहडोल, सागर, जबलपुर, और भोपाल संभाग के जिलों में कुछ क्षेत्रों में, इसके अलावा इंदौर, उज्जैन, रीवा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बूंदाबांदी पड़ सकती हैं।

MP Weather Update : 2 दिन झमाझम बारिश⛈से तर-बतर हुआ मध्य प्रदेश, इन इलाकों में आज हो सकती है ओलावृष्टि
MP Weather Update : 2 दिन झमाझम बारिश⛈से तर-बतर हुआ मध्य प्रदेश, इन इलाकों में आज हो सकती है ओलावृष्टि |

MP Weather Update: इन इलाकों में हो सकती है ओलावृष्टि

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। वहीं, कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। इन जिलों में , रीवा, इंदौर, शहडोल, नर्मदापुरम, उज्जैन संभाग के जिलों के साथ ही श्योपुरकला, गुना, राजगढ़, भोपाल, मुरैना, ग्वालियर, , अशोकनगर, शिवपुरी, सीहोर, छिंदवाड़ा, मंडला, , दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, बालाघाट, सिवनी, विदिशा, , रायसेन, जबलपुर, भिंड, दतिया, कटनी, , पन्ना, सागर, नरसिंहपुर जिले शामिल हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट