Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इस बार अमरनाथ यात्रा के पंजीयन में लोगों की रुचि कम

इस बार अमरनाथ यात्रा के पंजीयन में लोगों की रुचि कम

पिछले वर्ष के मुताबले 50 प्रतिशत से भी कम रजिस्ट्रेशन

भोपाल। अमरनाथ यात्रा को लेकर इस बार लोगों की रुचि कम नजर आ रही है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष पंजीयन कराने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है। इसके पीछे बायोमेट्रिक व्यवस्था बनी हुई है। अधिक समय लगने से लोग पंजीयन कराने में रुचि नहीं ले रहे हैं।

अमरनाथ यात्रा इस वर्ष एक जुलाई से शुरू हो रही है। इसके लिए बैंकों के जरिए पंजीयन प्रक्रिया चल रही है। 17 अप्रैल से भोपाल के तीन बैंको में अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीयन किए जा रहे हैं। पंजीयन की धीमी रफ्तार को लेकर श्रद्धालुओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि बाबा बर्फानी की यात्रा की पंजीयन प्रक्रिया सरल बनाई जाए। इससे पंजीयन करने में अधिक समय नहीं लगे। 12 दिनों में सिर्फ भोपाल से ढाई हजार श्रद्धालुओं ने अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीयन कराए हैं। हर वर्ष इतने दिनों में पांच हजार यात्री पंजीयन करा लेते थे।

इस बार अमरनाथ यात्रा के पंजीयन में लोगों की रुचि कम |

फिटनेस प्रमाण पत्र के लिए सिर्फ दो डॉक्टर

अमरनाथ यात्रा के लिए श्राइन बोर्ड ने भोपाल के चार डाक्टरों को फिटनेस प्रमाण बनाने के लिए नियुक्त किया है, लेकिन श्रद्धालुओं का फिटनेस प्रमाण पत्र सिर्फ दो ही डाक्टर बना रहे हैं। इसलिए भी पंजीयन कम हो रहे हैं। अमरनाथ यात्रा से जुड़े हुए कई धार्मिक संगठनो ने डाक्टर बढ़ाने के लिए श्राइन बोर्ड को पत्र लिखा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट