Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather Update: मौसम विभाग ने जारी किया Orange Alert ⛈| 24 जिलों में बारिश और ओलो की चेतावनी

MP Weather Update: मौसम विभाग ने जारी किया Orange Alert

MP Weather Update: मौसम का मिजाज कुछ ऐसा बदला कि भीषण गर्मी में बारिश और ओले की चेतावनी जारी की जा रही है। शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश और ओले गिरे। बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि का यह दौर 4 मई तक जारी रहेगा। यानी मई का स्वागत भी बारिश और ओलों के साथ होगा। पिछले 24 घंटों में भोपाल, सतना, शहडोल, उज्जैन, सीहोर, बुरहानपुर, विदिशा, में बारिश हुई है। भोपाल, राजगढ़, सीहोर में तो ओले भी गिरे हैं। इंदौर में भी तेज बारिश दर्ज की गई।

MP Weather Update : कैसा रहेगा आने वाला मौसम

मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज और यले अलर्ट जारी किया है।

MP Weather Update: ऑरेंज अलर्ट की श्रेणी में आने वाले क्षेत्र

कटनी, सागर, रायसेन, दतिया, जबलपुर, विदिशा, नरसिंहपुर, पन्ना, भिंड, जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है। इसके अलावा इन जिलों में तेज हवा चलने की संभावना है।

MP Weather Update: यलो अलर्ट की श्रेणी में आने वाले क्षेत्र

रीवा, इंदौर, शहडोल, नर्मदापुरम, उज्जैन , मुरैना, गुना, श्योपुर, भोपाल, , शिवपुरी, सीहोर, राजगढ़, ग्वालियर, मंडला, टीकमगढ़, बालाघाट, दमोह, अशोकनगर, छिंदवाड़ा, छतरपुर, सिवनी जिलों में कहीं-कहीं तेज हवा चल सकती है। इसके अलावा चंबल, ग्वालियर, शहडोल, सागर, जबलपुर, नर्मदापुरम एवं भोपाल संभाग के जिलों में उज्जैन, इंदौर, रीवा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश संभव है।

MP Weather Update: क्यों हो रही है बेमौसम बारिश ?

मौसम विभाग मानें तो वेस्टर्न डिस्टरबेंस उत्तर भारत में सक्रिय हो गया है. अब इसका जबरदस्त असर देखने को मिलेगा. और यह 4 मई तक जारी रहेगा। इस वजह से मई में भी बेमौसम वर्षा का दौर जारी रहेगा। प्रदेश में न केवल बादल छाएंगे, बल्कि आंधी-तूफान के साथ बारिश होगी. अमूमन वेस्टर्न डिस्टरबेंस अमूमन पंजाब-हरियाणा से होकर गुजरते हैं, लेकिन इस बार वेस्टर्न डिस्टरबेंस राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश से होकर गुजर रहा है. इसके चलते मध्य प्रदेश के इलाकों में भी चक्रवाती घेरे बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट