Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में 4 दिन नहीं होगी बारिश, अगले सप्ताह इन जिलों से फिर रफ्तार पकड़ेगा मानसून

mp weather update 30 august मध्य प्रदेश में 4 दिन नहीं होगी बारिश, अगले सप्ताह इन जिलों से फिर रफ्तार पकड़ेगा मानसून

MP Weather Today: मध्य प्रदेश में अगले 4 दिन तक बारिश नहीं होगी। इस कारण अधिकतम तापमान में वृद्धि होगी। मौसम वैज्ञानिकों ने एक से दो सितंबर तक कहीं भी तेज बारिश नहीं होने का अनुमान जताया है। इसके बाद जबलपुर-शहडोल संभाग के जिलों में मौसम प्रणाली सक्रिय होगी, जिसकी वजह से मध्यम से भारी बारिश होगी।

MP Weather Today: इसके बाद मानसून ब्रेक खत्म हो जाएगा। बता दें इस साल मानसून पर दूसरी बार ब्रेक हुआ है। पहली बार 5 अगस्त से 17 अगस्त तक मानसून ब्रेक लगा था। IMD भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह काा कहना है कि प्रदेश में कोई मानसूनी सिस्टम एक्टिव नहीं रहने से अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क है। कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो रही है।

MP Weather Today: बारिश का दौर थमने के बाद सामान्य बारिश के आंकड़े में गिरावट आई है। प्रदेश में ओवरऑल बारिश का आंकड़ा 12% कम हुआ है। पूर्वी हिस्से में 9% कम और पश्चिमी हिस्से में 15% कम बारिश हुई है। प्रदेश में सबसे अधिक बारिश नरसिंहपुर में हुई है। यहां 41 इंच से अधिक बारिश हुई है। सिवनी में 37.53 इंच, मंडला-जबलपुर में 35, डिंडोरी में 34 से अधिक बारिश गिरी है। इंदौर, अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, पन्ना, सागर, शहडोल, उमरिया, रायसेन और नर्मदापुरम में 28 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है।
दमोह, कटनी, निवाड़ी, बैतूल, भिंड, हरदा, रतलाम, सीहोर और विदिशा में आंकड़ा 24 इंच से अधिक है।

इन जिलों में अब तक कम बारिश
खरगोन, मंदसौर, बड़वानी, ग्वालियर में 20 इंच से कम बारिश हुई है।

हमारा ईपेपर पढे – https://epaper.mradubhashi.com

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट