Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather Update: भोपाल, जबलपुर समेत इन जगहों पर आज बारिश होगी, 1 सितंबर से फिर मानसून सक्रिय होने के आसार

MP Weather Update: भोपाल, जबलपुर समेत इन जगहों पर आज बारिश होगी, 1 सितंबर से फिर मानसून सक्रिय होने के आसार
MP Today Weather: मध्य प्रदेश में कुछ दिनों से मानसून पर लगा ब्रेक हटने की संभावना है। नई मौसम प्रणाली सक्रिय होने के कारण एक-दो सितंबर से मानसून की गतिविधियां बढ़ेंगी। इससे बारिश का दौर फिर शुरू होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि पाकिस्तान और राजस्थान के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इससे प्रदेश के पश्चिम-उत्तर हिस्से में तेज हवा चल रही है। अनुमान है कि यह सिस्टम आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश में भी सक्रिय होने जा रहा है।

कुछ जिलों में अभी बूंदाबांदी का दौर जारी है। वहीं, मंगलवार को भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, सागर संभाग में कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने की संभावना है। शेष जगहों पर मौसम खुला रहेगा। इस कारण गर्मी और उमस बढ़ सकती है।

MP Weather Update

प्रदेश में 9 प्रतिशत कम ओवरऑल बारिश
प्रदेश में औसत 25.99 इंच बारिश दर्ज हुई है। जबकि, 28.62 इंच बारिश होनी चाहिए थी। इस मुताबिक प्रदेश में ओवरऑल बारिश 9 प्रतिशत कम हुई है। प्रदेश के पूर्वी हिस्से में औसत से 6% कम और पश्चिमी हिस्से में औसत से 12% कम बारिश दर्ज हुई है। प्रदेश में नरसिंहपुर में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। यहां 41 इंच से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। सिवनी में 37.53 इंच, मंडला-जबलपुर में 35, डिंडोरी में 34 से ज्यादा बारिश हुई है। इंदौर, अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, पन्ना, सागर, शहडोल, उमरिया, रायसेन और नर्मदापुरम में 28 इंच या इससे ज्यादा बारिश दर्ज हुई है।

यहां हुई है कम बारिश
खरगोन, मंदसौर, बड़वानी, ग्वालियर में सबसे कम बारिश दर्ज की गई है। इन जिलों में 20 इंच से कम बारिश रिकॉर्ड हुई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट