Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather Update : अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 15 जिलों में बारिश के आसार, जानिए हीट वेव पड़ने की संभावना

mp weather news,mp weather news,mp weather news today,mp weather report today,mp weather news in hindi today,mp weather report, mp weather today,mp weather forecast,rain in mp today, mp weather update, mp weather forecast, mp weather news today,mp weather 5 may 2023,

MP Weather Update : मध्य प्रदेश में मार्च-अप्रैल के बाद अब मई में भी बेमौसम बारिश का सिलसिला जारी है। कई इलाकों में गरज-चमक के साथ रुक-रुककर बारिश हो रही है। इस कारण मध्य प्रदेश के लगभग हर जिले में तापमान गर्मी के सीजन के मुकाबले कम ही रहा। सबसे अधिक तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस रतलाम जिले में दर्ज किया गया। आने वाले 24 घंटों में प्रदेश के 15 से ज्यादा जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की सम्भावना है।

इन जिलों में बारिश के आसार

MP Weather Update : मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को जबलपुर, सागर,भोपाल, रीवा, नर्मदापुरम, शहडोल संभाग के जिलों में और धार, इंदौर, खंडवा, खरगोन, शाजापुर, बड़वानी, बुरहानपुर, देवास, आगर जिले में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इसके साथ ही अब दिन के तापमान बढ़ने की संभावना है। इससे उमस भी बढ़ेगी।

08 मई के बाद बेमौसम बारिश से मिलेगी राहत

MP Weather Update : बंगाल की खाड़ी में छह मई को एक चक्रवात बनने जा रहा है। यह चक्रवात आठ मई तक चक्रवाती तूफान मोचा में परिवर्तित हो सकता है। इस कारण मौसम प्रणाली में बदलाव आएगा। वातावरण में नमी कम होगी, इस वजह से मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश से लोगों को राहत मिलेगी।

हीट वेव पड़ने के आसार कम

MP Weather Update : अमूमन मई के शुरुआत में तापमान 41-42 डिग्री के बीच रहता है, जबकि वर्तमान में यह 32-33 डिग्री के बीच है यानी 9 से 10 डिग्री तक टेम्प्रेचर लुढ़का हुआ है। 8 मई तक प्रदेशभर में मौसम बदला रहेगा। इसके बाद ही तापमान बढ़ने के आसार हैं। इसके चलते 15-20 मई तक प्रदेश में हीट वेव यानी और तेज गर्मी पड़ने की संभावना कम ही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट