Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather Update: फिलहाल प्रदेश में बारिश से राहत नहीं, जानिये कब तक जारी रहेगा यह सिलसिला

MP Weather Update: फिलहाल प्रदेश में बारिश से राहत नहीं, जानिये कब तक जारी रहेगा यह सिलसिला

MP Weather : मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटों में छिंदवाड़ा में 7 मिमी, पचमढ़ी में 3 मिमी और उज्जैन में भी 3 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा जबलपुर, मलांजखंड, सागर और मंडला में भी पानी गिरा। मौसम बदलने से दिन के तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई।फिलहाल प्रदेश में बारिश, तेज हवाएं और ओलावृष्टि से राहत मिलती नहीं दिख रही है। अगले सप्ताह तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। इस कारण तापमान ज्यादा नहीं रहेगा।

बारिश होने की 3 वजह समझिए

MP Weather : मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अभी उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है, यही नहीं एक ट्रफ लाइन साउथ वेस्ट एमपी से नॉर्थ तमिलनाडु तक गुजर रही है। इसके अलावा एक चक्रवात का असर भी मौसम पर पड़ रहा है। जो साउथ छत्तीसगढ़ पर बना है। इसी कारण प्रदेश में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ वर्षा हो रही है।

यह सिलसिला 8 मई तक जारी रहेगा। प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बारिश होगी, बादल भी छाए रहेंगे। अगले 2-3 दिन तक कुछ संभाग में तेज बारिश के साथ ही 40 से 50Km प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। ओलावृष्टि का दौर जारी रहेगा।

हीट वेव पड़ने के आसार कम

MP Weather : अमूमन मई के शुरुआत में तापमान 41-42 डिग्री के बीच रहता है, जबकि वर्तमान में यह 32-33 डिग्री के बीच है यानी 9 से 10 डिग्री तक टेम्प्रेचर लुढ़का हुआ है। 8 मई तक प्रदेशभर में मौसम बदला रहेगा।

इसके बाद ही तापमान बढ़ने के आसार हैं। इसके चलते 15-20 मई तक प्रदेश में हीट वेव यानी और तेज गर्मी पड़ने की संभावना कम ही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट