Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather: आज और कल मध्य प्रदेश में इन जगहों पर होगी बारिश, Red Alert जारी

mp weather red alert

MP Weather: Today and tomorrow it will rain at these places in Madhya Pradesh, red alert issued

MP Today Weather Alert: मध्य प्रदेश में गुरुवार और शुक्रवार को भी बारिश होगी। कई जगहों पर भारी बारिश होनी है। इसको लेकर आईएमडी ने अलर्ट जारी कर दिया है। दरअसल, पश्चिम बंगाल और उससे सटे झारखंड पर गहरा अवदाब क्षेत्र बना है। मानसून द्रोणिका भी गोरखपुर से होकर गुजर रही है। इस कारण प्रदेश में लगातार नमी आ रही है, जिससे बारिश हो रही है।

MP Weather: IMD मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक गुरुवार और शुक्रवार को रीवा, शहडोल, जबलपुर और सागर संभाग के जिलों में बारिश होगी। वहीं, जबलपुर, मंडला समेत 7 जिलों में अतिवृष्टि को लेकर रेड अलर्ट जारी हुआ है। गुरुवार को अवदाब क्षेत्र कमजोर पड़कर शुक्रवार तक अति कम दबाव क्षेत्र में बदल जाएगा। इस कारण शनिवार से बारिश नहीं होने की संभावना है।

यहां-यहां होगी मध्यम बारिश
MP Weather: मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सक्रिय दो मौसम प्रणालियों के कारण पूर्वी मध्य प्रदेश में किसी-किसी जगह बारिश हो सकती है। भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियार, इंदौर संभाग के जिलों में मध्यम बारिश होनी है। जबकि सीधी, सिंगरौली,रीवा, सतना, शहडोल, डिंडौरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, गुना, अशोकनगर, श्यौपुरकलां, विदिशा एवं रायसेन जिले में अति भारी बारिश होनी है। इन जगहों पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

11 जिलों में येलो अलर्ट
MP Weather: मौसम विभाग ने 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इन जगहों पर येलो अलर्ट जारी हुआ है। सीहोर, भोपाल,नर्मदापुरम, बैतूल, देवास, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, अनूपपुर एवं निवाड़ी में भारी बारिश होने की संभावना है।

बुधवार को कहां-कितनी बारिश हुई
MP Weather: बुधवार को मंडला में सबसे अधिक 31 मिलीमीटर बारिश हुई है। मलाजखंड में 25 मिलीमीटर, नर्मदापुरम में 22, रीवा में 17, सीधी में 14, जबलपुर में 13, सतना में 12, रतलाम में 11, भोपाल में 8.2,खजुराहो में सात, नौगांव में छह, उज्जैन में पांच, पचमढ़ी में चार, दमोह एवं उमरिया में तीन, ग्वालियर में 2.4, बैतूल, छिंदवाड़ा एवं गुना में दो, इंदौर में 1.9, सागर में एक, धार में 0.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई हुई। जबलपुर में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात में 168.1 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।

Read More

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट