Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Dhar News: लम्बे समय से फरार चल रहे अवैध शराब कारोबारी सुखराम ने कोर्ट में किया सरेंडर

dhar news

Dhar News: एसडीएम पर हमला करने के बाद फरार था शराब माफिया। इस मामले में रिंकू भाटिया को पूर्व में मिल चुकी है जमानत

Dhar News: आशीष यादव/धार-लंबे समय से फरार चल रहे अवैध शराब कारोबारी खुखराम फरार चल रहा था  पुलिस उसके गिरेबान तक नहीं पहुंच पाए उसने खुद ही कोर्ट के सामने सरेंडर कर दिया सुखराम एसडीएम (SDM) पर हमले के बाद से फरार चल रहा था अवैध शराब कारोबारी (Illegal Liquor) उन्हें पुलिस द्वारा लगातार दबिश देकर आरोपी को पकड़ने की कोशिश की गई मगर आरोपी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से कोशों दूर था

Dhar News: वही आरोपी खुखराम ने (IAS) एसडीएम नवजीवन पंवार पर हमला कर तहसीलदार को बंधक बनाया था खुखराम लगभग एक वर्ष से फ़रार था गित वर्ष 13 सितंबर को कुक्षी में शराब से भरे ट्रक की तस्करी के दौरान सुखराम व उसके साथियों ने आईएस पर हमला इस घटना किया था के बाद आबकारी आयुक्त यशवंत धनोरे व राधेश्याम राय पर गाज गिरी थी मगर आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सांगर की बदोलत राय फिर से कुक्षी की कमान आबकारी विभाग ने सौंप दी

Dhar News: उनके कार्यकाल में ही यह प्रदेश व देश की बड़ी घटनाओं में से एक थी मगर फिर भी उन्हें कुक्षी में पदस्थ कर विभाग ने बतौर इनाम दिया वही सरकार व प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए सुखराम के अलीराजपुर स्थित मकान पर बुलडोजर भी चलाया था। इस मामले में पूर्व में रिंकू भाटिया को जमानत मिल चुकी है

Dhar News: वहीं बुधवार को सुखराम ने कुक्षी न्यायालय (Court) में अपने एक अन्य साथी के साथ सरेंडर किया है। जिसे तीन दिन की पूछताछ के लिए पुलिस के हवाले किया है वही सूत्रों से मिली जानकारी में सुखराम की तबियत खराब होने से उसे हॉस्पिटल में भर्ती करने के पश्चात बड़वानी जेल भेज दिया गया है। आरोपी भाजपा नेता का करीबी रिश्तेदार है 

Read More

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट