Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Haryana Violence: नूंह हिंसा का मुख्य आरोपी मोनू मानेसर आया सामने, बोला-घटना से कोई लेना-देना नहीं, हिंसा के लिए विधायक मामन खान जिम्मेदार

Haryana Violence: नूंह हिंसा का मुख्य आरोपी मोनू मानेसर आया सामने, बोला-घटना से कोई लेना-देना नहीं, हिंसा के लिए विधायक मामन खान जिम्मेदार

Nuh Violence: हरियाणा के नूंह (Nuh) में फैली हिंसा के मुख्य आरोपी मोनू मानेसर (Monu Manesar) ने अपना बयान जारी किया है। मोनू (Monu Manesar) ने कहा कि नूंह हिंसा (Nuh Violence) से उसका कोई लेना-देना नहीं है। वह किसी भी शोभायात्रा (procession) में शामिल नहीं हुआ है। न ही किसी तरह की कोई उकसाने वाली बात कही है। मोनू मानेसर (Monu Manesar) ने कहा कि हिंसा पूर्व नियोजित थी। हजारों की भीड़ हथियार, बम लेकर पहुंची और पुलिस पर सीधा फायर कर दिया। मोनू ने इस हिंसा के लिए विधायक मामन खान (MLA Maman Khan) को जिम्मेदार ठहराया है।

मोनू मानेसर (Monu Manesar) ने यह भी कहा कि जिस वीडियो को वायरल कर हिंसा के लिए मुझे जिम्मेदार ठहराया ज रहा है, वह पुराना वीडियो है। इस मामले से उसका कोई संबंध ही नहीं है। मैंने सिर्फ इतना कहा है कि हमारे मंदिरों में आओ और जलाभिषेक करो। ऐसा कहकर मैंने कोई गुनाह नहीं किया है। मुख्य आरोपी ने यह भी कहा कि जुनैद और नासिर (Junaid and Nasir) की हत्या से उसका कोई संबंध नहीं है। उसने हजारों गो तस्करों (cow smuggler) को पकड़वाया है। लोग हथियार की आड़ में गो तस्करी करते हैं।

Haryana Violence: नूंह हिंसा का मुख्य आरोपी मोनू मानेसर आया सामने, बोला-घटना से कोई लेना-देना नहीं, हिंसा के लिए विधायक मामन खान जिम्मेदार

हरियाणा और राजस्थान सरकार से न्याय की अपील

मोनू मानेसर (Monu Manesar) ने राजस्थान एवं हरियाणा सरकार (Haryana Government) से न्याय की अपील की है। उसने कहा कि दोनों राज्य की सरकारें सच्चाई का पता लगाए, वह निर्दोष है। यह पूरी हिंसा विधायक मामन खान (MLA Maman Khan) द्वारा भड़कवाई गई है। उसने आरोप लगाया कि विधायक (Mla) ने उसे तबाह कर देने की धमकी भी दी थी।

क्या है नूंह हिंसा

नूंह में 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) की ओर से ब्रजमंडल यात्रा (brajmandal tour) निकाली गई थी। इस यात्रा में हजारों हिंदू श्रद्धालु शामिल थे। आरोप है कि यात्रा के ऊपर दूसरे समुदाय के लोगों ने हमला कर दिया। इससे दोनों पक्षों में लड़ाई शुरू हुई और फिर पूरे जिले में फैल गई। आसपास के कई जिलों में भी दोनों समुदायों में हिंसक झड़प हुई। दर्जनों गाड़ियां फूंक दी गईं। 6 से अधिक लोगों की जान चली गई। अब भी वहां पर सुरक्षाबल फ्लैग मार्च कर रहे हैं। हालात पर काबू पाने के लिए लगातार उच्चाधिकारियों द्वारा निगरानी की जा रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट