Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Burqa Controversy: मुंबई के कॉलेज में बुर्का, हिजाब, स्कार्फ पहनने पर बैन, छात्राओं के परिजनों का फूटा गुस्सा

Burqa Controversy: मुंबई के कॉलेज में बुर्का, हिजाब, स्कार्फ पहनने पर बैन, छात्राओं के परिजनों का फूटा गुस्सा

Burqa Ban in Mumbai College: कॉलेजों में बुर्का बैन (Burqa ban) का बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। कर्नाटक (Karnataka) के बाद अब मुंबई ( mumbai) के चेंबूर (Chembur) में एक कॉलेज में छात्राओं के बुर्का (Burqa ban), हिजाब (Hijab ban), स्कार्फ पहनकर आने पर रोक लगा दी गई है। कॉलेज प्रबंधन द्वारा जारी इस आदेश के बाद छात्राओं के परिजनों ने कॉलेज के बाहर आकर विरोध-प्रदर्शन किया है। इस संबंध में कॉलेज के प्रिंसिपल ने कहा कि इसे लेकर परिजनों के साथ बैठक की गई थी। इस फैसले के बारे में उन्हें पहले से पता है।

वहीं, कुछ छात्राओं के परिजनों ने एनजी आचार्य और डीके मराठे कॉलेज (NG Acharya and DK Marathe College) के गेट के बाहर प्राचार्य के खिलाफ प्रदर्शन किया है। कॉलेज की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद अभिभावकों का गुस्सा शांत हुआ। कॉलेज की प्रिंसिपिल विद्या गौरी लेले (Principal Vidya Gauri Lele) का कहना है कि इस साल कॉलेज ने ड्रेस कोड (college dress code) जारी किया है। इस नियम के बारे में अभिभावकों को जानकारी दी चुकी है।

Burqa Controversy: मुंबई के कॉलेज में बुर्का, हिजाब, स्कार्फ पहनने पर बैन, छात्राओं के परिजनों का फूटा गुस्सा
Burqa Controversy: मुंबई के कॉलेज में बुर्का, हिजाब, स्कार्फ पहनने पर बैन, छात्राओं के परिजनों का फूटा गुस्सा

जिसे ड्रेस पर आपत्ति है, वह छात्रा कॉलेज छोड़ सकती है….

कॉलेज की प्रिंसिपिल विद्या गौरी लेले (Principal Vidya Gauri Lele) ने कहा कि कॉलेज की नई ड्रेस कोड (college dress code)को लेकर एक मई को सभी छात्राओं के अभिभावकों के साथ बैठक हुई थी। सर्वसम्मती से ड्रेस कोड (college dress code) लागू की गई है। हमने उस समय ही बता दिया था कि कैंपस में अब बुर्का, हिजाब, स्कार्फ और स्टिकर (burqa, hijab, scarf ban) पर प्रतिबंध रहेगा। तब सभी छात्राओं ने भी सहमति जताई थी और अब विरोध कर रहे हैं। ऐसे में जिन छात्राओं को नई ड्रेस कोड से आपत्ति है, वो कॉलेज छोड़ने के लिए स्वतंत्र हैं।

छात्राएं बोलीं- बिना बुर्का असहज महसूस करती हूं….

कॉलेज की नई ड्रेस कोड पर आपत्ति जताने वाली छात्राओं का कहना है कि बिना बुर्का, हिजाब पहनने घर से निकलने पर असहज महसूस करती हैं। यह एक धार्मिक प्रथा भी है। कुछ छात्राओं ने अपने आराम के लिए स्कार्फ पहनने की मंजूरी मांगी है। हालांकि बुधवार की देर शाम कॉलेज प्रबंधन ने छात्राओं को थोड़ी छूट दी और कहा कि क्लास में बुर्का, हिजाब और स्कार्फ नहीं पहन सकती हैं। कैंपस तक पहनकर आ सकती हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट