MP Weather : 12 जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
/

MP Weather : 12 जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश

MP Weather

MP Weather भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। अप्रैल महीने में जहां लू के थपेड़े पड़ते थे, वहीं बारिश और बूंदाबादी का दौर जारी है। प्रदेश में तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। तो वहीं गर्मी से राहत देने के लिए अप्रैल अंत तक बारिश का दौर जारी रहने वाला है। मौसम विभाग की मानें तो आज शनिवार को भिंड-मुरैना समेत 12 जिलों में हल्की बारिश-आंधी के आसार हैं।

MP Weather शनिवार को मुरैना, गुना, भिंड, अशोकनगर, अनूपपुर, सीधी, मंडला, टीकमगढ़, सिंगरौली, डिंडोरी, बालाघाट और सिवनी में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होगी। वहीं 24 अप्रैल को नया सिस्टम एक्टिव होगा और 26 अप्रैल तक मौसम के यूं ही बने रहने के आसार है। फिलहाल 8 दिनों में भी लू के आसार नहीं है।

फिर बदलेगा मौसम
24 अप्रैल को नया पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। इसका असर 26 अप्रैल के आसपास देखने को मिलेगा। भोपाल में अगले दो दिन यानी 22 और 23 अप्रैल को मौसम साफ रहेगा। शनिवार को इंदौर में बादल छाए रहेंगे और कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। 23 अप्रैल तक मौसम में एक बार फिर बदलाव देखा जा सकेगा।

23 अप्रैल को एक बार फिर मौसमी प्रणालियां सक्रिय होने से बादल, वर्षा के आसार बन सकते है। जबलपुर सहित संभाग के जिलों में कहीं-कहीं तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हो सकती है और 29 अप्रैल को मौसम बिगड़ सकता है।

फिर से नया सिस्टम एक्टिव होगा, जिससे वेदर में फिर बदलाव आएगा।
25 अप्रैल को नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह और छतरपुर बूंदाबांदी हो सकती है।