राजधानी के सटे इलाकों में एक बार फिर टाइगर का मूवमेंट - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
//

राजधानी के सटे इलाकों में एक बार फिर टाइगर का मूवमेंट

राजधानी के सटे इलाकों में एक बार फिर टाइगर का मूवमेंट

भोपाल से सटे जंगल और रहवासी इलाके में टाइगर मूवमेंट कई बार देखने को मिला है। दरअसल इस बार बाघिन का मूवमेंट भोपाल से सटे हुए इलाके बुल मदर फार्म में आए दिन देखने को मिल रहा है। हालांकि पहले भी यहां पर मूवमेंट देखने को मिल चुका है। बताया जा रहा है कि बीते दिन बाघिन ने यहां पर एक बछड़े का शिकार किया था।

बाघिन अपने शावको के साथ मूवमेंट पर है। बाघिन के मूवमेंट के कारण रहवासियों में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि लोग खेत में काम करने के लिए नहीं जा रहे हैं।क्योंकि बाघिन अपने शावकों के साथ लगातार मूवमेंट पर है।वही वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जो बाघिन मूवमेंट कर रही है उसने पहाड़ी पर ही अपने शावकों को जन्म दिया है। पहाड़ी पर कई गुफाएं हैं। बाघिन शावको को लेकर गुफाओं में चली जाती है। वन विभाग के अधिकारियों ने मान लिया है कि बाघिन ने ताजा ताजा शिकार किया हुआ है।

गौरतलब है कि बीते दिनों कई बार टाइगर का मूवमेंट भोपाल से सटे हुए इलाको में देखने को मिल चुका है। इतना ही नहीं भोपाल के रहवासी इलाके कहे जाने वाले चुनाभट्टी, स्वर्ण जयंती पार्क, मैनिट कॉलेज में भी टाइगर का मूवमेंट देखने को मिला है। फिलहाल वन विभाग का अमला टाइगर के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं। लेकिन उन लोगों में दहशत और डर का माहौल साफ़ तौर से देखने को मिल रहा है।