सड़क हादसे में कांग्रेस नेता सहित तीन की मौत - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi

सड़क हादसे में कांग्रेस नेता सहित तीन की मौत

सड़क हादसे में कांग्रेस नेता सहित तीन की मौत

सागर के बंडा रोड स्थित मकरोनिया रेलवे ओवरब्रिज पर शनिवार रात हादसे में कांग्रेस नेता समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस लिखी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने रांग साइड आकर पहले बाइक और फिर स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार एक युवक ओवरब्रिज से नीचे जा गिरा।

इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस के अनुसार चनाटोरिया स्थित घड़ी फैक्ट्री में काम करने वाले तखत सिंह लोधी निवासी खड़ेरा हाल मुकाम दीनदयाल नगर मकरोनिया और कमोद कुर्मी निवासी बरोदा हाल मुकान स्नेह नगर मकरोनिया शनिवार रात फैक्ट्री में काम पूरा कर बाइक से घर लौट रहे थे। मकरोनिया से बहेरिया की ओर जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो क्रमांक एमपी 07 सीई 3468 के ड्राइवर ने रांग साइड आकर बाइक काे ओवरटेक करते समय टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार तखत सिंह उछलकर ब्रिज से करीब 35 फीट नीचे जा गिरा।

इससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और मौके पर ही मौत हो गई। साथी कमोद के सिर में चोट लगने से उसकी भी मौत हो गई। इसी दौरान शादी समारोह में शामिल होकर मकरोनिया की ओर आ रहे स्कूटी सवार कांग्रेस के मंडलम अध्यक्ष प्रदीप जैन को स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। घटना में वे गंभीर घायल हुए, जिन्हें तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान प्रदीप जैन ने दमतोड़ दिया।
दुर्घटना करने वाली स्कॉर्पियो पर हूटर लगे हैं। साथ ही आगे के कांच पर पुलिस लिखा हुआ है। कार राजेंद्र सिंह चौहान के नाम पर रजिस्टर्ड है