Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather Today: आज भोपाल, इंदौर, उज्जैन में होगी हल्की बारिश, 3 दिन बाद से तेज वर्षा की संभावना

mp weather 16 august 2023

MP Weather Today: मध्य प्रदेश के कई इलाकों में अगले 24 घंटों में हल्की बारिश होगी। राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम जिले में बूंदाबांदी होगी।जबकि जबलपुर और ग्वालियर में मौसम सुहाना बना रहेगा। दरअसल, प्रदेश में पिछले 10 दिनों से तेज बारिश नहीं हो रही है।अगले 3 दिन तक मानसून पर ब्रेक ही लगा रहेगा। 18 अगस्त के बाद प्रदेश में मौसम के दो सिस्टम एक्टिव होने की संभावना है। वैसे, ये सिस्टम प्रदेश के पूर्वी हिस्से में अधिक सक्रिय होंगे। इस कारण कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। पश्चिमी हिस्से में हल्की बारिश होती रहेगी।

MP Weather Today: बता दें पूरे मध्य प्रदेश में पांच अगस्त से ही मानसून पर ब्रेक लगा हुआ है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक मौसम सिस्टम एक्टिव नहीं होने के कारण बारिश की गतिविधियां कम हो गई हैं। मानसून ट्रफ लाइन भी हिमालय की ओर चली गई है। इस कारण हल्की बूंदाबांदी हो रही है। 18 अगस्त से मानसून ट्रफ लाइन नॉर्मल पोजिशन में आ जाएगी। इसके अतिरिक्त साइकोनिक सर्कुलेशन भी सक्रिय होगा। इससे एमपी के पूर्वी हिस्से में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश होगी।

इस वजह से कुछ दिनों से हो रही बूंदाबांदी
MP Weather Today: भोपाल स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक गुजरात के ऊपर चक्रवाती हवाओं का घेरा मतलब साइकोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है। इसका असर मध्य प्रदेश के भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर-उज्जैन जिले में भी है। इस वजह से इन जिलों में चार दिनों से बूंदाबांदी हो रही है। अगले तीन दिनों तक इन जिलों में ऐसा ही मौसम रहेगा। बहरहाल, मानसून ब्रेक होने की वजह से प्रदेश में ओवरऑल बारिश का आंकड़ा 4 प्रतिशत कम हो चुका है। पूर्वी हिस्से में औसत से 1 प्रतिशत कम और पश्चिमी हिस्से में 6 प्रतिशत कम बारिश हुई है।

Read More

Horoscope

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट