Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather Today: ग्वालियर और सागर में आज होगी भारी बारिश, इन 3 जगहों पर बाढ़ के हालात

mp weather 05 august 2023 ग्वालियर और सागर में आज होगी भारी बारिश, इन 3 जगहों पर बाढ़ के हालात

MP Weather Today: Today there will be heavy rain in Gwalior and Sagar, flood situation in these 3 places

MP Weather Today: मध्य प्रदेश में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है। शहरों में जलभराव हो गया है। कुछ जगहों पर बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। वहीं, मौसम विभाग ने शनिवार को भी ग्वालियर, रीवा और सागर में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है इस समय कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश पर बना है। इसी मौसम प्रणाली से होकर मानसून ट्रफ भी गुजर रही है। ऐसे में इन दो मौसम प्रणालियों की वजह से प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है।

MP Weather Today: IMD मौसम विभाग ने पन्ना, दमोह, निवाड़ी, दतिया, भिंड, मुरैना में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, सीहोर, नर्मदापुरम, अशोक नगर, शिवपुरी, नरसिंहपुर, सागर, छतरपुर एवं टीकमगढ़ में अति बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। मध्यम से भारी बारिश को लेकर भोपाल, बैतूल, आलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, ग्वालियर, श्यौपुरकलां, रीवा, सतना, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, राजगढ़, विदिशा, रायसेन एवं गुना जिले में येलो अलर्ट जारी हुआ है।

चक्रवात कमजोर पड़कर पहुंचेगा उत्तर प्रदेश
MP Weather Today: IMD मौसम वैज्ञानिक बताते हें कि कम दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़ रहा है। इसके ऊपरी हवा के चक्रवात में बदलकर दक्षिणी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ने की संभावना है। इस कारण से रविवार से प्रदेश में मानसून की गतिविधियां कम होने लगेंगी।

शुक्रवार को कहां-कितनी बारिश हुई
IMD मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को इंदौर में 0.4 मिलीमीटर और खजुराहो में 52 मिलीमीटर बारिश हुई। नौगांव में 20 मिलीमीटर, गुना में 19 मिलीमीटर, मलाजखंड में 16 मिलीमीटर, रायसेन में 14 मिलीमीटर, भोपाल में 13.1 मिलीमीटर, उमरिया में 12 मिलीमीटर, पचमढ़ी में 10 मिलीमीटर, सागर में नौ मिलीमीटर, जबलपुर में 8.4 मिलीमीटर, सीधी में आठ मिलीमीटर, दमोह एवं सिवनी में छह मिलीमीटर, सतना, नर्मदापुरम और छिंदवाड़ा में चार मिलीमीटर, रतलाम, उज्जैन एवं शिवपुरी में दो मिलीमीटर, ग्वालियर में 1.9 मिलीमीटर, मंडला में 0.3 मिलीमीटर, धार में 0.2 मिलीमीटर वर्षा हुई।

Read More

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट