Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Today Weather: मध्य प्रदेश में जल्द ही पड़नी शुरू होगी कड़ाके की ठंड, न्यूनतम पारा 15 डिग्री पहुंचा

MP Today Weather: मध्य प्रदेश में जल्द ही पड़नी शुरू होगी कड़ाके की ठंड, न्यूनतम पारा 15 डिग्री पहुंचा

MP Weather Forecast:मध्य प्रदेश में हल्की गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। कई जिलों का न्यूनतम पारा गिरकर15 डिग्री तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार इस सीजन में शनिवार और रविवार को पहली बार ऐसा हुआ है कि सभी जिलों का न्यूनतम पारा 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया। बता दें छिंदवाड़ा में 15.9, रायसेन में 16.2, जबलपुर में 16.5 , राजधानी भोपाल में 16.9, बैतूल में 17, ग्वालियर में 17.6, इंदौर में 20.3 डिग्री पहुंच गया। भोपाल में इस सीजन का सबसे कम तापमान 16.5 डिग्री पहुंचा, जो सीजन की सबसे बड़ी गिरावट है।

वहीं, कई जिलों में अधिकतम तापमान स्थिर बना है। सर्वाधिक अधिकतम तापमान उज्जैन में 34.4 डिग्री दर्ज हुआ। नर्मदापुरुम में 34, भोपाल 33.7, जबलपुर 31, ग्वालियर 33.3, इंदौर में 33 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार पाकिस्तान के आसपास कमजोर पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में बना है। इसके अतिरिक्त उत्तरी मध्य प्रदेश पर एक प्रति चक्रवात बना है, जिसके असर से हवा का रुख बार-बार बदल रहा है। इस कारण तापमान में बदलाव दिखाई दे रहा है।

आज पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत से आगे बढ़ेगा

पश्चिमी विक्षोभ आज उत्तर भारत से आगे बढ़ेगा। इसके बाद रात के तापमान में और गिरावट आएगी। मौसम शुष्क बना रहेगा। आसमान में बादल साफ रहेंगे तो आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है।

MP Today Weather: मध्य प्रदेश में जल्द ही पड़नी शुरू होगी कड़ाके की ठंड, न्यूनतम पारा 15 डिग्री पहुंचा
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट