Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Bishan Singh Bedi Death: गम में डूबी टीम इंडिया, पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी का निधन, 13 साल साबित हुए थे सबसे बड़े मैच विनर

Bishan Singh Bedi Death: गम में डूबी टीम इंडिया, पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी का निधन, 13 साल साबित हुए थे सबसे बड़े मैच विनर

Team India Ex Captain Bishan Singh Bedi Death: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं स्पिन गेंदबाज रहे बिशन(Bishan) सिंह बेदी का निधन हो गया है। 77 साल वर्षीय बेदी के निधन से देशभर के क्रिकेट प्रशंसकों में शोक है। वहीं, उनके घर यानी एक्ट्रेस नेहा धूपिया के घर में मातम पसरा है। बिशन सिंह एक्ट्रेस नेहा के ससुर थे।

बीती शताब्दी में बिशन(Bishan) देव सिंह टीम इंडिया के महान स्पिनर थे। 25 सितंबर 1946 को अमृतसर में जन्मे बिशन(Bishan) सिंह ने टीम इंडिया के लिए 1966 में टेस्ट डेब्यू मैच खेला था। वह 13 साल तक सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए थे। 1979 में संन्यास लेने से पहले तक 67 टेस्ट मैच खेले, जिनमें 28.71 की औसत से 266 विकेट गिराए थे। वह टीम की तरफ से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रह चुके हैं।

1976 में बने थे कप्तान

बिशन(Bishan) के अंदर लीडरशिप की जबरदस्त काबिलियत थी। 1976 में टीम का कप्तान बनाए गए थे और 1978 तककमान संभाली थी। वह ऐसे कप्तान के रूप में जाने जाते हैं, जिन्होंने टीम में लड़ने की क्षमता पैदा की। टीम अनुशासन के नए बैंच मार्क स्थापित किए। कप्तान के रूप में नई इबारत लिखी थी। बिशन ने कप्तान के तौर पर 1976 के समय की सबसे मजबूत टीम वेस्टइंडीज को उसकी धरती पर टेस्ट सीरीज में हराया था।

रिटायरमेंट बाद भी क्रिकेट से जुड़े रहे, कई खिलाड़ियों को बॉलिंग सिखाई

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी बिशन का जुड़ाव खेल के लिए खत्म नहीं हुआ। उन्होंने बतौर कमेंटेटर पहचान बनाई। लंबे समय तक कोच रहे। भारत को स्पिन डिपार्टमेंट में मजबूत बनाए रखने के लिए बिशन सिंह ने नए खिलाड़ियों को ट्रेंड किया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट