Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Today Weather: ग्वालियर समेत इन शहरों में आज होगी बारिश, इस दिन के बाद बढ़ेगी ठंड

MP Today Weather: ग्वालियर समेत इन शहरों में आज होगी बारिश, इस दिन के बाद बढ़ेगी ठंड

MP Weather Forecast:मध्य प्रदेश में बुधवार को कई शहरों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, श्योपुर, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना और सतना में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक इस समय जम्मू-कश्मीर और उससे सटे पाकिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ और पंजाब में एक चक्रवाती घेरा बना है। इनके असर से अगले 24 घंटे में ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने के आसार हैं।

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि बुधवार से प्रदेश में मौसम शुष्क हो जाएगा। न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी। वहीं, अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में रात के तापमान में भी तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम भी शुष्क रहेगा। इस दौरान तीन से चार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवा चलेगी। दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ के समाप्त होते तापमान में गिरावट आने लगेगी। 20 अक्टूबर के बाद ठंड का असर देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट