Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Today Weather: गुजरात की चक्रवाती हवाओं से इंदौर और उज्जैन का बदलेगा मौसम(Weather), इस दिन से दिखेगा असर

गुजरात की चक्रवाती हवाओं से इंदौर और उज्जैन का बदलेगा मौसम(Weather), इस दिन से दिखेगा असर

MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में फिलहाल मानसून पर ब्रेक लगा हुआ है। अगले सप्ताह तक तेज बारिश होने की संभावना नहीं है। 18 अगस्त के बाद मौसम(Weather) सिस्टम एक्टिव हो सकता है। दरअसल, गुजरात में चक्रवाती हवाओं का घेरा बना है, जिसका असर इंदौर और उज्जैन में दिखेगा। अन्य जगहों पर बूंदाबांदी होगी। वहीं, शनिवार को राज्य में धूप-छांव वाला मौसम(Weather) बना रहा। राजधानी भोपाल के कोलार क्षेत्र में कुछ समय बूंदाबांदी हुई। उज्जैन, इंदौर, बैतूल, धार, मलाजखंड और नर्मदापुरम में भी हल्की बारिश हुई है। बता दें प्रदेश में पांच अगस्त से तेज बारिश थमी है।

एक सप्ताह पहले हुई भारी बारिश के कारण अब भी नदियों और बांधों का जल स्तर बढ़ा हुआ है। ऊपरी इलाकों में जारी बारिश की वजह से खंडवा के ओंकारेश्वर और जबलपुर के बरगी बांध से नर्मदा में पानी छोड़ा जा रहा है। बड़वानी जिला मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर दूर राजघाट में नर्मदा का जलस्तर शनिवार की सुबह 131 मीटर पार कर गया। नदी खतरे के निशान से आठ मीटर ऊपर बह रही है। नर्मदा नदी का भी जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बड़वानी में राजघाट से सटे खेत डूबे हैं। राजघाट टापू पर जाने-आने के लिए सड़क पर नाव चलनी शुरू हो गई है। इस टापू किनारे के गांवों के डूब की आशंका है।

फिलहाल बरगी बांध का एक गेट खुला है। इस गेट को आधा मीटर खोला गया है। गेट से 74.9 क्यूमेक्स (क्यूबिक मीटर प्रति सेकेंड) पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है। पावर हाउस से भी नदी में 200 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। कुल मिलाकर 274.9 क्यूमेक्स पानी नदी में जा रहा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट