Mradhubhashi

MP Rain Update: मध्य प्रदेश में आज भी होगी तेज बारिश, इस दिन तक अलर्ट जारी, इंदौर समेत 22 जिलों में वर्षा का कोटा पूरा

MP Rain Update

MP Rain Update : पिछले तीन दिनों की बारिश ने सितंबर में रिकॉर्ड बारिश का आंकड़ा बनाया है। इसने प्रदेश को सूखे से बाहर निकाल दिया। इंदौर, नरसिंहपुर समेत 22 जिलों में बारिश का कोटा पूरा हो गया है। वहीं, सोमवार को कई जिलों में तेज बारिश का अनुमान है। 20 सितंबर से एक और सिस्टम की गतिविधि रहेगी। प्रदेश में 25 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहेगा।

इस मानसून में अब तक 35.33 इंच बारिश
MP Rain Update: प्रदेश में 1 जून से अब तक 35.33 इंच बारिश हुई है। 35.64 इंच बारिश होनी चाहिए थी। इन आंकड़ों में आधा इंच से कम का अंतर है। प्रदेश में ओवरऑल बारिश का आंकड़ा 1 प्रतिशत तक कम है। पूर्वी हिस्से में औसत Read More

जाने आपका राशिफल

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट